पटना: आइजीआइएमएस में कोरोना संक्रमण की चपेट में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन सहित सफाईकर्मी भी आ गए थे. कई विभाग के कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन में भेज गया था. सभी की जांच भी की गई थी. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्थिति सामान्य हो गयी है. अब सभी कर्मचारी काम पर लौटने लगे हैं.
60 कर्मचारियों की जांच
संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने कहा कि कुल 60 कर्मचारियों की जांच की गई थी. वो लोग क्वॉरेंटाइन में थे. सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे पहले जो चार लोग पॉजिटिव पाए गए थे, सभी का इलाज चल रहा है. लेकिन बाकी सभी लोग नेगेटिव हैं. इसलिए विभिन्न विभाग में बुधवार से कर्मचारियों का आना शुरू हो गया है.
टीम के साथ करेंगे काम
मनीष मंडल ने कहा कि हम अब पूरी तरह से टीम के साथ काम करेंगे. क्योंकि अब हमारे पास स्वास्थ्य टीम है. हमारी कोशिश रहेगी कि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज हम करते रहें.