पटना: बिहार में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के स्टाफ पर लॉकडाउन तोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है. मामला बिहार के जहानाबाद का है. बताया जाता है कि शिक्षा मंत्री के स्टॉफ ने पिछले दिनों नए घर के लिए मछली की पार्टी का आयोजन किया था.
जानकारी के मुताबिक, पार्टी में मंत्री के कई करीबी लोगों के साथ ही जिले के कई अफसर और डीएसपी भी शामिल हुए थे. खबरों की माने तो करीब सौ लोगों को इस पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था.
'होगी कार्रवाई'
बताया जाता है कि, लोगों को पार्टी की खबर न लगे, इसके लिए सबूत जला दिये गये. ऐसे में जब मामला आया तो जांच शुरू हो गई है. इस बीच, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.
सारे आरोप झूठे- पिंटू
मछली पार्टी के आयोजन पर जब पिंटू कुमार से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया. पिंटू की माने, तो किसी प्रकार की पार्टी हुई ही नहीं थी.