पटना: जिले के कई गंगा घाटों पर आज भी खुले आम अवैध बालू की निकासी जारी है. पीला सोना कहे जाने वाले अवैध बालू के कारोबार से बालू माफिया हर दिन लाखों की अवैध कमाई करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में पटना डीएम के साथ पटना पुलिस भी बालू माफियाओं पर नकेल कसने की कवायद में जुट गई है.
"यह जानकारी मिली है कि पटना जिले के कई गंगा घाटों से बालू माफिया अवैध बालू की निकासी करने में जुटे हुए हैं. इसको देखते हुए पटना जिलाधिकारी और एसएसपी के द्वारा एक टीम बनाकर गंगा नदी से अवैध बालू की निकासी कर रहे बालू माफियाओं पर नकेल कसने की कवायद जल्द ही शुरू की जाएगी"- उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी पटना
ये भी पढें: मुंगेर: नक्सलियों ने पर्चा चिपकाकर CO से की 50 लाख लेवी की मांग
गंगा नदी में अवैध खनन जारी
एसएसपी ने बताया कि जल्द माइनिंग ऑफिसर और पटना पुलिस की टीम बनाकर गंगा घाटों पर तैनात की जाएगी. अवैध बालू खनन में लगे बालू माफियाओं पर नकेल कसने की कवायद शुरू की जाएगी.
बता दें इन दिनों पटना के गंगा नदी में लगातार अवैध खनन जारी है. इसी कड़ी में पटना जिले के गंगा नदी से रोजाना सैकड़ों नाव अवैध बालू की निकासी करती नजर आती हैं. ऐसे बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पटना पुलिस कप्तान जल्द ही एक अभियान चलाने की बात कह रहे हैं.