पटनाः एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पिछले दिनों पटना में हुए आरजेडी नेता पर फायरिंग मामले का खुलासा (Police disclosed RJD Leader Firing Case In Patna) किया है. पूरे मामले की जानकरी देते हुए उन्होंने बताया कि जमीन लेनदेन के विवाद में आरजेडी नेता पर सरेआम गोलियां बरसाई गई थी. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर सुपारी देने वाले जमीन ब्रोकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना सिटी में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि आरजेडी नेता की हत्या की सुपारी जमीर ब्रोकर रंजीत उर्फ मास्टर ने दी थी. आरजेडी नेता और ब्रोकर के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके लिए 3 लाख रुपये की सुपारी तय हुई, जिसमें से ढाई लाख रुपये अपराधियों को दिए जा चुके थे.
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ब्रोकर रंजीत उर्फ मास्टर साहब को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों के साथ-साथ घटना के दौरान उपयोग किए गए हथियारों और दो बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल पुलिस अपराधियों पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
दरअसल बीते 7 जनवरी को पटना के बेउर इलाके में स्विफ्ट कार सवार मैरिज हॉल मालिक और आरजेडी नेता नंदकिशोर यादव (RJD leader Nand kishore Yadav) पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी. हमले में नंदकिशोर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. अभी भी उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने मामले की जांच के लिए एक एसआईटी को लगाया था और इस मामले में जांच के दौरान पूरा मामला यह सामने आया है कि इस पूरी घटना के पीछे जमीन का विवाद है.
जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज से कुछ अपराधियों की पहचान की गई. जिसके आधार पर कुख्यात अपराधी आनंद चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर चार अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल तीन देसी कट्टा, एक मैगजीन, छह जिंदा कारतूस और घटना के समय उपयोग किए गए दो बाइक के साथ घटना के समय पहने गए अपराधियों के पोशाकों को भी बरामद किया गया.
ये भी पढ़ेंः Video: ये है प्रोफेसर साहब का खुल्लम ऑफर.. 200 रुपये दो.. प्रैक्टिकल में नबर बढ़ाओ
वहीं, एक अन्य मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि 30.9.2021 को पटना सिटी के चौक थाना अंतर्गत सिरसा व्यवसाई राजकुमार जयसवाल की हत्या और फिरौती मामले को लेकर एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. जिसका नाम अभिषेक कुमार है. उसने लूटपाट के दौरान राजकुमार जयसवाल उर्फ राजू जायसवाल की हत्या कर दी थी.
एसएसपी ने बताया कि हत्या के बाद अभिषेक ने राजीव जयसवाल के परिजनों से तीन लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की थी. गिरफ्तार अभिषेक आर्मी की तैयारी कर रहा था और आर्मी में नौकरी पाने के लिए दलालों को पैसे चुकाने के लिए उसने इस पूरे लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP