पटना(बाढ़): जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पावरग्रिड के बिजली मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अगुवानपुर गांव निवासी बिजली मिस्त्री पंकज कुमार (25) दूध लेकर घर लौट रहा था. गुलाबबाग मुहल्ला स्थित बाजार समिति के गेट पर बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
थाना पहुंचे एसएसपी
पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा बाढ़ थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.
थानेदार के साथ बैठक
पटना एसएसपी ने अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ बैठक की और क्राइम नियंत्रण को लेकर रणनीति बनाई. वहीं पटना एसएसपी के साथ ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा, एसपी अंबरीश राहुल सहित अनुमंडल के सभी थानेदार मौजूद रहे.