पटना: कोरोना वायरस से निपटने को लेकर पटना जंक्शन पर इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है. रविवार के दिन स्टेशन निदेशक निलेश कुमार ने अपनी निगरानी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन परिसर में एंटी बैक्टीरिया स्प्रे की छिड़काव भी किया गया. कोरोना वायरस से एहतियात बरतने को लेकर पूर्व मध्य रेल के जीएम ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों के मुताबिक स्टेशन परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.
जीएम के आदेश के बाद पटना जंक्शन की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. एक्सीलेटर की रेलिंग, सीढ़ियों की रेलिंग, दरवाजों के कुंडी जैसी जगहों पर नियमित सफाई हो रही है. यात्री अक्सर अपने हाथों से जिन जगहों को छूते हैं, वहां विशेष सफाई की जा रही है. सफाई कर्मी लगातार पटना जंक्शन पर सफाई करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
ट्रेनों के जाते ही हो रहा छिड़काव
बता दें कि जब भी प्लेटफार्म पर ट्रेन आ रही है तो उसके प्लेटफॉर्म से खुलने के तुरंत बाद भरपूर मात्रा में एंटी बैक्टीरिया स्प्रे कराया जा रहा है. प्लेटफॉर्म पर जब ट्रेन लग रही है तो उसके बाद टिकट चेकिंग करते वक्त टीसी अपने चेहरे पर मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. पटना जंक्शन पर अपनी निगरानी में एंटी बैक्टीरिया का स्प्रे करा रहे स्टेशन निदेशक डॉक्टर नीलेश कुमार ने बताया कि वे चाहते हैं कि जंक्शन का पूरा परिसर स्वच्छ रहे. जंक्शन परिसर से कोई एयर बर्न डिजीज या कोई कॉन्टेजियस डिजीज ना फैले.
कोरोना के कारण विशेष अलर्ट
स्टेशन निदेशक डॉक्टर नीलेश कुमार ने कहा कि कोरोना एक कॉन्टेजियस डिजीज है, जो कांटेक्ट से फैलता है. वेटिंग रूम की कुर्सियां, दरवाजों के हैंडल, फुटओवर ब्रिज की रेलिंग ऐसी तमाम जगहों की पूरी साफ-सफाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन पर वह कंप्लीट एयर प्यूरीफिकेशन के लिए लगे हुए हैं. नीलेश कुमार ने बताया कि जंक्शन के फ्रंट लाइन स्टाफ के साथ एक जागरूकता मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें डॉक्टर्स भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि फ्रंट लाइन स्टाफ वह होते हैं, जिनका रोजाना हजारों यात्रियों से आमना-सामना होता है.
मॉस्क पहन कर रहना बेहतर उपाय
पटना जंक्शन पर टिकट चेक कर रहे टीटी ने बताया कि जिस प्रकार कोरोना वायरस चीन से लेकर पूरी दुनिया में फैल गया है. उसी से बचाव के लिए अधिकारियों की तरफ से साफ निर्देश है कि मास्क पहनकर लोगों के बीच काम करना है. उन्होंने बताया कि इसके अलावे टिकट जांच के दौरान उन्हें यात्रियों से पूछना है कि वह कहां से आ रहे हैं, कहीं संक्रमित इलाके से होकर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे यात्रियों से यह भी अपील कर रहे हैं कि कुछ भी खाने-पीने के पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लें.