ETV Bharat / state

विधानसभा से पास हुआ खेल विधेयक, श्रेयसी सिंह ने कहा- खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

अंतरराष्ट्रीय शूटर और बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने बिहार विधानसभा से खेल विधेयक पास होने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि इससे बिहार के खिलाड़ियों को मदद मिलेगी. उन्हें प्रशिक्षण के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी.

Shreyasi Singh
श्रेयसी सिंह
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 6:55 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) से मानसून सत्र (Monsoon session) के दूसरे दिन खेल विधेयक पास हो गया. लंबे समय से इस विधेयक को लेकर चर्चा हो रही थी. मंगलवार को विपक्ष की अनुपस्थिति में विधेयक पास हुआ.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने शिक्षा पर सरकार को घेरा, कहा- कोरोना का रोना कब तक रोइएगा?

खेल विधेयक को लेकर अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने कहा, 'यह विधेयक बिहार के खिलाड़ियों के लिए बहुत मददगार होगा. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से खिलाड़ियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में बिहार का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. यह बहुत दुखद है. मुझे उम्मीद है कि 2024 और 2028 में बिहार के खिलाड़ी जरूर ओलंपिक में शामिल होंगे.'

देखें वीडियो

"आज पास हुए खेल विधेयक से बिहार का खेल भविष्य उज्ज्वल होगा. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से खेल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा. इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्हें खेल की बारीकियों की शिक्षा मिलेगी. इसके साथ ही वरिष्ठ खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे."- श्रेयसी सिंह, भाजपा विधायक और अंतरराष्ट्रीय शूटर

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह जमुई से बीजेपी की विधायक हैं. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर भी हैं. 2018 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. राजनीति में आने के बाद भी श्रेयसी ने खेल से दूरी नहीं बनाई है. मार्च 2021 में श्रेयसी सिंह ने दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में आईएसएसएफ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में महिला ट्रैप इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.

बता दें कि नीतीश सरकार नालंदा जिला के राजगीर में खेल विश्वविद्यालय बनाने जा रही है. इस विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री से जुड़े कोर्स की पढ़ाई होगी. सभी प्रमुख खेलों से जुड़ा कोर्स शुरू करने की तैयारी है. कोर्स का चयन छात्रों की मांग के अनुसार होगा, जिन खेलों और कोर्स में छात्र अधिक रुचि लेंगे, उसकी पढ़ाई कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार का फैसला- स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए होंगी रिजर्व

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) से मानसून सत्र (Monsoon session) के दूसरे दिन खेल विधेयक पास हो गया. लंबे समय से इस विधेयक को लेकर चर्चा हो रही थी. मंगलवार को विपक्ष की अनुपस्थिति में विधेयक पास हुआ.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने शिक्षा पर सरकार को घेरा, कहा- कोरोना का रोना कब तक रोइएगा?

खेल विधेयक को लेकर अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने कहा, 'यह विधेयक बिहार के खिलाड़ियों के लिए बहुत मददगार होगा. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से खिलाड़ियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में बिहार का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. यह बहुत दुखद है. मुझे उम्मीद है कि 2024 और 2028 में बिहार के खिलाड़ी जरूर ओलंपिक में शामिल होंगे.'

देखें वीडियो

"आज पास हुए खेल विधेयक से बिहार का खेल भविष्य उज्ज्वल होगा. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से खेल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा. इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्हें खेल की बारीकियों की शिक्षा मिलेगी. इसके साथ ही वरिष्ठ खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे."- श्रेयसी सिंह, भाजपा विधायक और अंतरराष्ट्रीय शूटर

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह जमुई से बीजेपी की विधायक हैं. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर भी हैं. 2018 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. राजनीति में आने के बाद भी श्रेयसी ने खेल से दूरी नहीं बनाई है. मार्च 2021 में श्रेयसी सिंह ने दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में आईएसएसएफ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में महिला ट्रैप इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.

बता दें कि नीतीश सरकार नालंदा जिला के राजगीर में खेल विश्वविद्यालय बनाने जा रही है. इस विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री से जुड़े कोर्स की पढ़ाई होगी. सभी प्रमुख खेलों से जुड़ा कोर्स शुरू करने की तैयारी है. कोर्स का चयन छात्रों की मांग के अनुसार होगा, जिन खेलों और कोर्स में छात्र अधिक रुचि लेंगे, उसकी पढ़ाई कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार का फैसला- स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए होंगी रिजर्व

Last Updated : Jul 27, 2021, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.