पटना: बिहार में विधानसभा उपचुनाव के दौरान महागठबंधन में फूट के आसार हैं. हम ने राजद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी से सांठगांठ कर उम्मीदवार उतारा गया है. नाथनगर सीट को लेकर पहले ही बातचीत हुई थी. लेकिन, महागठबंधन के नेताओं से बैठक किए बिना ही आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए.
दरअसल, भागलपुर जिले की नाथनगर विधानसभा सीट पर राजद ने अपने प्रत्याशी को सिंबल दे दिया है, जबकि हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने भी उसी सीट पर दावा किया है. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि 'जब बिना किसी से रायशुमारी किए और बिना महागठबंधन की बैठक किए ही सब कुछ फैसला होना है. तो फिर इस गठबंधन का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने बताया कि हम के प्रत्याशी अजय राय नाथनगर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी नाराज दिख रहे हैं. वे सिमरी बख्तियारपुर सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं.
टिकट बंटवारे पर पेंच
बता दें, कि बिहार की पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में पेंच फंसता नजर आ रहा है. राजद ने प्रदेश की दो सीट नाथनगर और बेलहर सीट पर उम्मीदवारों को सिंबल भी दे दिया है. जबकि हम प्रमुख जीतनराम मांझी पहले ही इस सीट पर अपने उम्मीद अजय को उतार चुके हैं.
आपके लिए रोचक: बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नाबालिगों से चलवाई बोट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हम ने जताई नाराजगी
वहीं, हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इशारों-इशारों में राजद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजद के कुछ लोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. हम ने अजय राय को नाथनगर से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा है कि बिना महागठबंधन की बैठक के राजद ने कैसे कर लिया एकतरफा फैसला.
आपके लिए रोचक: उपचुनाव: 4 सीटों पर RJD लड़ेगी चुनाव, 2 पर उम्मीदवारों को मिला पार्टी का सिंबल
जनसंपर्क में जुटे मांझी
वहीं, जीतनराम मांझी इन दिनों उपचुनाव को लेकर नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. वे लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं, और अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं. बता दें राजद ने बेलहर से रामदेव यादव और नाथनगर से रजिया खातून को उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.
आपके लिए रोचक: रघुवंश और सिद्दीकी पर JDU का बड़ा बयान- नीतीश की विचारधारा के साथ चल सकते हैं तो स्वागत है
इन सीटों पर हो रहा उपचुनाव
21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है वहीं 24 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे. जिनमें किशनगंज, नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर, दरौंधा विधानसभा सीटें शामिल हैं, जबकि समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है.