पटनाः मसौढ़ी जेल (Masaudhi Jail) में बंद 243 बंदियों को अध्यात्मिक बहनों ने राखी बांधकर उन्हें समाज के मुख्यधारा में आने का संकल्प दिलाया. प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय की आध्यात्मिक बहनों ने सभी बंदियों को राखी बांधी. साथ ही सभी को आध्यात्मिक विचारों को भी समझाया.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था भाई तभी नाग ने काटा, युवक की मौत
बता दें कि पूरे देश भर में रक्षाबंधन को लेकर भाई बहन का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी जेल में बंद भाई जो अपनी बहनों से दूर हैं, उनके लिए प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आध्यात्मिक बहनों ने जेल में जाकर सभी बंदियों की कलाइयों पर राखी बांधी हैं. उसे समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प दिलाया है.
राखी बांधने के बाद विधिवत उन सभी बंदियों को मैदान में बिठा कर उन्हें आध्यात्मिक विचारों के रूप में समझाया है. जीवन और इस सांसारिक गतिविधियों के बारे में उन्हें रूबरू कराते हुए समाज की मुख्य धारा में लौटकर जीवन निर्वाह करने का संदेश दिया.
प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आध्यात्मिक बहनें रक्षाबंधन के मौके पर मसौढ़ी जेल पहुंची. जेल में बंद सभी बंदियों को राखी बांधकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के अलावा उन्हें सांसारिक गतिविधियों, गृहस्थ जीवन, मानव शरीर की मूलभूत समस्या निदान, तनाव रहित योग संबंधित अनेक बातों को प्रवचन के रूप में उन्हें समझाया.
समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सामाजिक परिवेश में रहने का संदेश देते हुए उन्हें संकल्प दिलाया है कि जीवन भी अनमोल है. यह जीवन बार-बार नहीं मिलता है. इसलिए हमेशा लोगों की मदद करें. मसौढ़ी जेल सुपरिटेंडेंट ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि प्रत्येक साल रक्षाबंधन पर्व पर प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें जेल में आकर सभी भाइयों को राखी बांधती हैं और उन्हें संकल्प दिलाती हैं.
यह भी पढ़ें- दानापुर सेना कैंप में रक्षाबंधन समारोह, SSB जवानों को बांधी गई राखी