पटना: पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, नरकटियागंज के रास्ते कामाख्या माता वैष्णो देवी कटरा सप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन 27 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा और वापसी के लिए कटरा से 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा. साथ ही इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें - खगड़िया रेल सह सड़क पुल: नवनिर्मित एप्रोच पथ बनने के साथ टूटना शुरू
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कामाख्या से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. गाड़ी संख्या 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी कामाख्या से 27 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. कामाख्या से पूर्वाह्न 11 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी.
वहीं, उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05656 माता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या सप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन माता वैष्णो देवी कटरा से 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा. श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 03:45 बजे खुलेगी.
जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 05655 कामाख्या माता वैष्णो देवी कतरा 27 जून से विशेष गाड़ी कामाख्या से 11:00 बजे प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगा.
जो कुछ इस प्रकार है -
- कामाख्या से 11:00 बजे.
- गोलपारा से 12:40 बजे.
- न्यू बोंगाईगांव से 14:05 बजे.
- कोकराझार से 14:32 बजे.
- न्यू अलीपुरद्वार से 15:30 बजे.
- न्यू कूचबिहार 16:05 बजे.
- धुपगुरी से 16:56 बजे.
- न्यू जलपाईगुड़ी 18:30 बजे .
- किशनगंज से 19:33 बजे .
- बरसोंई 20:27 बजे.
- कटिहार से 22:20 बजे.
- नवगछिया से 23:09 बजे .
- खगड़िया से 23:59 बजे .
दूसरे दिन
- बेगूसराय से00 :33 बजे.
- बरौनी से 1:25 बजे.
- समस्तीपुर से 3:00 बजे.
- लहरिया सराय से 3:35 बजे.
- दरभंगा से 3:50 बजे.
- सीतामढ़ी से 4:55 बजे.
- रक्सौल से 6:45 बजे.
- सुगौली से 7:10 बजे.
- बेतिया से 8:03 बजे.
- नरकटियागंज से 9:00 बजे.
- कप्तानगंज से 12:45 बजे.
- गोरखपुर से 14:40 बजे.
- खलीलाबाद से 15:20 बजे.
- बस्ती से 15:49 बजे.
- गोंडा से 17:15 बजे.
- सीतापुर से 20:25 बजे.
तीसरे दिन
- बरेली से 12:02 बजे
- मुरादाबाद से 1:48 बजे.
- लक्सर से 3:15 बजे.
- सहारनपुर से 5:10 बजे.
- अंबाला कैंट से 6:45 बजे.
- लुधियाना से 8:35 बजे.
- जालंधर कैंट से 10:05 बजे.
- पठानकोट कैंट से 12:00 बजे.
- जम्मू तवी से 13:53 बजे.
- उधमपुर से 15:05 बजे.
- माता वैष्णो देवी कटरा 15:45 बजे पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें - पूर्व मध्य रेल ने की मानसून से निपटने की तैयारी, ट्रेनों के सुचारू परिचालन को लेकर उठाये कदम
वापसी में 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 3.45 बजे प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन कामाख्या 11.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित 22 कोच लगाए जाएंगे.