पटना: 15 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. ऐसे में अगर आप घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे इस फेस्टिव सीजन के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है. पर्व त्योहार के मौसम में बिहार के यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने हाजीपुर-पाटलीपुत्र-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-नागपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर एवं बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें Pitru Paksha Mela 2023: पाटलिपुत्र और गया के बीच पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन, जाने कहां-कहां होगा स्टॉपेज
मुजफ्फरपुर 6 से 12 अक्टूबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ''रेल यात्रियों के भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के तरफ से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है. छह से 12 अक्टूबर तक एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन की जा रही है.उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05271, 05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल यह स्पेशल मुजफ्फरपुर से छह अक्टूबर से 8 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जबकि यशवंतपुर से यह ट्रने 9 अक्तूबर से 11 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालन किया जाएगा.''
मुजफ्फरपुर से रोज शुक्रवार को चलेगी: उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल यशवंतपुर से सोमवार को 07.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र एवं 10.25 बजे हाजीपुर रूकते हुए 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी सं. 05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल-यह स्पेशल बरौनी से 07 अक्तूबर से 09 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा यशवंतपुर से 10 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी.
बरौनी से शनिवार को रवाना होगी: वहीं गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर पूजा स्पेशल बरौनी से शनिवार को 13.20 बजे खुलकर 14.25 बजे समस्तीपुर, 15.25 बजे मुजफ्फरपुर, 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए सोमवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.
यशवंतपुर से मंगलवार को चलेगी : वापसी में गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी पूजा स्पेशल यशवंतपुर से मंगलवार को 07.30 बजे खुलकर गुरुवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.25 बजे हाजीपुर, 11.30 बजे मुजफ्फरपुर एवं 12.30 बजे समस्तीपुर रूकते हुए 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.