ETV Bharat / state

तेजस्वी का RJD प्रवक्ताओं को टास्क, 'चुनाव में उतरने के लिए लंगोट बांधकर हो जाएं तैयार' - राबड़ी आवास में आरजेडी प्रवक्ताओं की बैठक बु

आरजेडी के सभी प्रवक्ताओं को चुनाव को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. खासकर, सरकार की खामियों को उजागर करने का जिम्मा प्रवक्ताओं के कांधे पर रहेगी. वहीं, सभी 15 प्रवक्ताओं को को-ऑर्डिनेट करने के लिए मृत्युंजय तिवारी को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.

patna
patna
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:39 AM IST

पटना: मंगलवार शाम राजधानी के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में आरजेडी प्रवक्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की. बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि हम पूरी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए तैयार हैं. हालांकि पार्टी का मानना है कि अभी के समय में चुनाव कराना उचित नहीं है. बैठक में पार्टी के सभी 15 प्रवक्ताओं को-ऑर्डिनेट करने के लिए पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी को प्रवक्ताओं का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इस तरह से पार्टी में मृत्युंजय तिवारी को प्रमोशन दिया गया है.

आरजेडी प्रवक्ता सह सोनपुर विधायक रामानुज सिंह ने कहा कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने सभी प्रवक्ताओं को टास्क दिए हैं. बैठक में राज्य में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति और कोरोना के कारण उत्पन्न हालातों पर भी चर्चा की गई. पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि अगर चुनाव आयोग इस हालात में बिहार विधानसभा चुनाव कराने का निर्णय लेता है तो आरजेडी चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेगी. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी वर्तमान हालात में चुनाव के पक्ष में नहीं है. रामानुज प्रसाद ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा सरकार की खामियों को प्रमुखता से उजागर करने और जनता के मुद्दों को सामने लाने के लिए सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिए गए हैं.

patna
मीडिया को संबोधित करते आरजेडी प्रवक्ता रामानुज सिंह

चुनाव में मुकाबले के लिए आरजेडी तैयार
वहीं, आरजेडी विधायक सह मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पार्टी प्रवक्ताओं की समय-समय पर बैठक के साथ पार्टी लाइन पर बात होती है. इस बैठक में सभी प्रवक्ताओं को चुनाव को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि चुनाव के लेकर आरजेडी नेता लंगोट बांधकर तैयार हैं. राज्य की एनडीए सरकार, बीजेपी और नीतीश कुमार के खिलाफ पार्टी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में मुकाबला करेगी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'बिहार में बनेगी तेजस्वी की सरकार'

कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए आरजेडी विधायक ने चुनाव कराने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जनता को महामारी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में आरजेडी का मानना है कि चुनाव कराने का उचित समय नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव के मामले पर आरजेडी ने चुनाव आयोग को लिखित रुप से अपना सुझाव दिया है. चुनाव आयोग जब भी चुनाव कराने का निर्णय लेगा आरजेडी नेता लंगोट बांधकर तैयार हैं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस बार तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी.

patna
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र

पटना: मंगलवार शाम राजधानी के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में आरजेडी प्रवक्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की. बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि हम पूरी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए तैयार हैं. हालांकि पार्टी का मानना है कि अभी के समय में चुनाव कराना उचित नहीं है. बैठक में पार्टी के सभी 15 प्रवक्ताओं को-ऑर्डिनेट करने के लिए पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी को प्रवक्ताओं का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इस तरह से पार्टी में मृत्युंजय तिवारी को प्रमोशन दिया गया है.

आरजेडी प्रवक्ता सह सोनपुर विधायक रामानुज सिंह ने कहा कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने सभी प्रवक्ताओं को टास्क दिए हैं. बैठक में राज्य में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति और कोरोना के कारण उत्पन्न हालातों पर भी चर्चा की गई. पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि अगर चुनाव आयोग इस हालात में बिहार विधानसभा चुनाव कराने का निर्णय लेता है तो आरजेडी चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेगी. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी वर्तमान हालात में चुनाव के पक्ष में नहीं है. रामानुज प्रसाद ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा सरकार की खामियों को प्रमुखता से उजागर करने और जनता के मुद्दों को सामने लाने के लिए सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिए गए हैं.

patna
मीडिया को संबोधित करते आरजेडी प्रवक्ता रामानुज सिंह

चुनाव में मुकाबले के लिए आरजेडी तैयार
वहीं, आरजेडी विधायक सह मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पार्टी प्रवक्ताओं की समय-समय पर बैठक के साथ पार्टी लाइन पर बात होती है. इस बैठक में सभी प्रवक्ताओं को चुनाव को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि चुनाव के लेकर आरजेडी नेता लंगोट बांधकर तैयार हैं. राज्य की एनडीए सरकार, बीजेपी और नीतीश कुमार के खिलाफ पार्टी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में मुकाबला करेगी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'बिहार में बनेगी तेजस्वी की सरकार'

कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए आरजेडी विधायक ने चुनाव कराने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जनता को महामारी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में आरजेडी का मानना है कि चुनाव कराने का उचित समय नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव के मामले पर आरजेडी ने चुनाव आयोग को लिखित रुप से अपना सुझाव दिया है. चुनाव आयोग जब भी चुनाव कराने का निर्णय लेगा आरजेडी नेता लंगोट बांधकर तैयार हैं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस बार तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी.

patna
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.