पटना: नए साल के आगमन को लेकर पटना जू प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. संजय गांधी जैविक उद्यान में न्यू ईयर को लेकर खास व्यवस्था की गई है. इसके अंतर्गत बच्चों के लिए बनाए गए पार्क में एक जनवरी को अलग से टिकट नहीं लगेगा. साथ ही उस दिन जो भी दर्शक जू घूमने आएंगे, उनके लिए यहां मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई है.
बढ़ाए गए फिल्म के शो
बता दें कि संजय गांधी जैविक उद्यान में बच्चों के लिए 2 डी फिल्म का प्रदर्शन किया जाता था. उसके बाद 3 डी फिल्म का भी प्रदर्शन शुरू हुआ, लेकिन अब प्रशासन ने लोगों की रूचि को देखते हुए फिल्म के शो को बढ़ा दिया है. पहले पटना जू में 3डी की तीन फिल्में चलती थी और उसके मात्र दो शो ही दिखाए जाते थे. लेकिन अब इसे बढ़ा कर पूरे दिन के लिए कर दिया गया है.
बच्चों की संख्या ज्यादा
ये शो सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक चलेगा. जू प्रशासन ने थिएटर में 3डी या 2डी फिल्म का प्रसारण पूरे दिन तक दिखाने का फैसला लिया है. उद्यान के निदेशक अमित कुमार का कहना है कि जू में बच्चे बड़ी संख्या में फिल्म देखने आते हैं. इसमें स्कूली बच्चों की संख्या ज्यादा होती है. जिस तरह के फिल्म यहां दिखाए जाते हैं उससे बच्चों को काफी जानकारियां मिलती हैं. इसे देखते हुए प्रसारण को बढ़ा दिया गया है.
हिंदी डबिंग कर दिखाई जाती है फिल्में
निदेशक अमित कुमार ने कहा कि अभी तीन फिल्मों का लाइसेंस हमारे पास है. इसकी हिंदी डबिंग मूवी हम लोग चलाते हैं. इनमें आसमान पर विजय, इम्पोर्टेल जेलीफिश और लास्ट रीफ शामिल हैं. ये तीनों 3डी फिल्में हैं जिन्हें हिंदी डबिंग कर पटना जू में दिखाया जाता है.