ETV Bharat / state

नए साल को लेकर पटना ZOO ने की खास तैयारी, बच्चों के मनोरंजन की भी भरपूर व्यवस्था - preparations of new year

पटना जू प्रशासन ने थिएटर में 3डी या 2डी फिल्म का प्रसारण पूरे दिन दिखाने का फैसला लिया है. ये शो सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक चलेगा.

patna zoo
patna zoo
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 2:39 PM IST

पटना: नए साल के आगमन को लेकर पटना जू प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. संजय गांधी जैविक उद्यान में न्यू ईयर को लेकर खास व्यवस्था की गई है. इसके अंतर्गत बच्चों के लिए बनाए गए पार्क में एक जनवरी को अलग से टिकट नहीं लगेगा. साथ ही उस दिन जो भी दर्शक जू घूमने आएंगे, उनके लिए यहां मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई है.

बढ़ाए गए फिल्म के शो
बता दें कि संजय गांधी जैविक उद्यान में बच्चों के लिए 2 डी फिल्म का प्रदर्शन किया जाता था. उसके बाद 3 डी फिल्म का भी प्रदर्शन शुरू हुआ, लेकिन अब प्रशासन ने लोगों की रूचि को देखते हुए फिल्म के शो को बढ़ा दिया है. पहले पटना जू में 3डी की तीन फिल्में चलती थी और उसके मात्र दो शो ही दिखाए जाते थे. लेकिन अब इसे बढ़ा कर पूरे दिन के लिए कर दिया गया है.

patna zoo
जू में दिखाई जाने वाली फिल्मों की समय सूची

बच्चों की संख्या ज्यादा
ये शो सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक चलेगा. जू प्रशासन ने थिएटर में 3डी या 2डी फिल्म का प्रसारण पूरे दिन तक दिखाने का फैसला लिया है. उद्यान के निदेशक अमित कुमार का कहना है कि जू में बच्चे बड़ी संख्या में फिल्म देखने आते हैं. इसमें स्कूली बच्चों की संख्या ज्यादा होती है. जिस तरह के फिल्म यहां दिखाए जाते हैं उससे बच्चों को काफी जानकारियां मिलती हैं. इसे देखते हुए प्रसारण को बढ़ा दिया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

हिंदी डबिंग कर दिखाई जाती है फिल्में
निदेशक अमित कुमार ने कहा कि अभी तीन फिल्मों का लाइसेंस हमारे पास है. इसकी हिंदी डबिंग मूवी हम लोग चलाते हैं. इनमें आसमान पर विजय, इम्पोर्टेल जेलीफिश और लास्ट रीफ शामिल हैं. ये तीनों 3डी फिल्में हैं जिन्हें हिंदी डबिंग कर पटना जू में दिखाया जाता है.

पटना: नए साल के आगमन को लेकर पटना जू प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. संजय गांधी जैविक उद्यान में न्यू ईयर को लेकर खास व्यवस्था की गई है. इसके अंतर्गत बच्चों के लिए बनाए गए पार्क में एक जनवरी को अलग से टिकट नहीं लगेगा. साथ ही उस दिन जो भी दर्शक जू घूमने आएंगे, उनके लिए यहां मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई है.

बढ़ाए गए फिल्म के शो
बता दें कि संजय गांधी जैविक उद्यान में बच्चों के लिए 2 डी फिल्म का प्रदर्शन किया जाता था. उसके बाद 3 डी फिल्म का भी प्रदर्शन शुरू हुआ, लेकिन अब प्रशासन ने लोगों की रूचि को देखते हुए फिल्म के शो को बढ़ा दिया है. पहले पटना जू में 3डी की तीन फिल्में चलती थी और उसके मात्र दो शो ही दिखाए जाते थे. लेकिन अब इसे बढ़ा कर पूरे दिन के लिए कर दिया गया है.

patna zoo
जू में दिखाई जाने वाली फिल्मों की समय सूची

बच्चों की संख्या ज्यादा
ये शो सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक चलेगा. जू प्रशासन ने थिएटर में 3डी या 2डी फिल्म का प्रसारण पूरे दिन तक दिखाने का फैसला लिया है. उद्यान के निदेशक अमित कुमार का कहना है कि जू में बच्चे बड़ी संख्या में फिल्म देखने आते हैं. इसमें स्कूली बच्चों की संख्या ज्यादा होती है. जिस तरह के फिल्म यहां दिखाए जाते हैं उससे बच्चों को काफी जानकारियां मिलती हैं. इसे देखते हुए प्रसारण को बढ़ा दिया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

हिंदी डबिंग कर दिखाई जाती है फिल्में
निदेशक अमित कुमार ने कहा कि अभी तीन फिल्मों का लाइसेंस हमारे पास है. इसकी हिंदी डबिंग मूवी हम लोग चलाते हैं. इनमें आसमान पर विजय, इम्पोर्टेल जेलीफिश और लास्ट रीफ शामिल हैं. ये तीनों 3डी फिल्में हैं जिन्हें हिंदी डबिंग कर पटना जू में दिखाया जाता है.

Intro:एंकर संजय गांधी जैविक उद्यान में बच्चों के लिए 2D फिल्म का प्रदर्शन किया जाता था उसके बाद 3D फिल्म का भी प्रदर्शन शुरू हुआ लेकिन जिस तरह से क्रिसमस डे को लेकर भारी भीड़ पटना जू में उमड़ी थी और कई स्कूल के बच्चे ग्रुप में आए लेकिन फिल्म नहीं देख पाए उसके बाद जो प्रशासन ने फिल्म के शो को बढ़ा दिया है आपको बता दें कि पटना जू में 3डी की तीन फिल्में चल रही थी और उसके मात्र दो शो ही दिखाए जाते थे अब उसको बढ़ाकर पूरे दिन सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक कर दिया गया है उद्यान प्रशासन ने थिएटर 3 डी या 2 डी फिल्म का प्रसारण पूरे दिन रखने का फैसला किया है


Body:उद्यान के निदेशक अमित कुमार का कहना है कि बड़ी संख्या में बच्चे बहुत ही चाव के साथ फिल्म देखने यहां पर आते हैं निश्चित तौर पर स्कूली बच्चों की संख्या ज्यादा होती है और जिस तरह के फ़िल्म दिखाए जाते हैं उसमें काफी जानकारियां भी हैं उन्होंने कहा कि अभी तीन फिल्मों का लाइसेंस हमारे पास है जिसकी हिंदी डबिंग मूवी हम लोग चलाते हैं आपको बता दें कि आसमान पर विजय, इम्पोर्टेल जेलीफिश और लास्ट रीफ। 3D फिल्में हैं जिनका हिंदी डबिंग पटना जू में दिखाया जाता है


Conclusion:नया साल आने वाला है और इसको लेकर पटना जू ने भी बच्चों के मनोरंजन की तैयारियां की है आपको बता दें कि पटना जू स्थित जो बच्चे के उद्यान है उसमें उस दिन अलग से टिकट नहीं दी जाएगी निशुल्क बच्चों के लिए प्रवेश है साथ ही जो फिल्म 3D या 2D दिखाए जाते थे उनके शो में की संख्या बढ़ाई गई है तो कहीं ना कहीं अगर हम देखे तो उद्यान प्रशासन ने भी नए साल के दिन जो भी दर्शक चिड़ियाखाना में घूमने आएंगे उसके लिए मनोरंजन से भरपूर साधन की व्यवस्था कर लिया है। बाइट अमित कुमार निदेशक संजय गांधी जैविक उद्यान पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.