पटना: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ए पी शाही ने नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. फागू चौहान बिहार के 40वें राज्यपाल बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में आयोजित किया गया था. फागू चौहान के परिवार के सदस्य भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे.
राज्यपाल की पुत्री से खास बातचीत
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची राज्यपाल की बड़ी बेटी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हम काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मेरे पिता जी बिहार में उच्च शिक्षा के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. लालमती चौहान ने कहा कि यूपी में विधायक के रूप में इन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. निश्चित तौर पर बिहार की जनता के लिए भी ये अच्छा काम करेंगे.
बड़े बेटे ने कहा- ये गर्व की बात है
राजपाल के बड़े बेटे कैलाश चौहान ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उनके पुत्र हैं. मेरे पिता को राज्यपाल बनाया गया ये सौभाग्य की बात है. उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसे बेहतर ढंग से निभाएंगे. बता दें कि फागू चौहान बीजेपी के साथ-साथ बसपा में भी थे. वो यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. रविवार को नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया था. साथ ही स्टेट हैंगर में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.