पटनाः भारतीय रेलवे की तरफ से देश में जरूरी सामानों की कमी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए विशेष मालगाड़ी के साथ विशेष पार्सल वैन चलाए जा रहे है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.
भारतीय रेलवे की तरफ से चलाए जा रहे विशेष मालगाड़ी के साथ विशेष पार्सल वैन
ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि दो प्रमुख पार्सल वैन चलाए जा रहे है. उन्होंने व्यवसायियों से अपील की है कि वे अपने जरूरी सामानों की आपूर्ति इस विशेष पार्सल बैंक के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कर सकते है.
दो प्रमुख चलाए जा रहे पार्सल वैन
उन्होंने कहा कि रेलवे इसके लिए कोई ज्यादा चार्जेस भी नहीं वसूल रहा. भारतीय रेलवे की इस पहल को विशेष और बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि देश में जिस तरह लोगों के मन में आशंका है कि लॉक डाउन की वजह से जरूरी सामानों की आपूर्ति कम हो सकती है और कमी होने पर जरूरी सामानों के दाम भी बढ़ सकते है. ऐसे में भारतीय रेल की यह पहल बेहद खास मानी जा रही है.
भारतीय रेल की यह पहल बेहद खास
बता दें कि एक तरफ हवाई जहाजों के जरिए जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट्स और अन्य महत्वपूर्ण सामानों की आपूर्ति देश के अलग-अलग शहरों में कराई जा रही है. दूसरी तरफ रेलवे ने यह कदम उठा कर इस बेहद मुश्किल समय में जरूरी सामानों की आपूर्ति को आसान बना दिया है.