पटनाः बिहार सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को ईद पर्व को देखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर विशेष इंतजाम करने का निर्देश जारी किया है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बिहार के सभी जिलाधिकारियों को पत्र के जरिए निर्देश दिया है.
विशेष भोजन का प्रबंध
सरकार का प्रयास है कि क्वॉरेंटाइन कैंपों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसी वजह से सरकार ने कैंपों में रह रहे विभिन्न समुदाय के लोगों को अपनी धार्मिक प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसके तहत ईद के मौके पर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर विशेष भोजन का प्रबंध किया जाएगा.
कोरोना संक्रमितों की संख्या
पत्र में इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल और गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश भी दिया गया है. बता दें कि जारी लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासी बिहारी भारी संख्या में वापस लौट रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2511 हो गई है.