ETV Bharat / state

'माननीयों' को यात्रा करने में अब नहीं होगी परेशानी, ट्रैवल अलाउंस बढ़कर हुआ 50 हजार रुपए - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन में विधायक पूर्व विधायकों के लिए चिकित्सा सहायता कोषांग का उद्घाटन किया गया. वहीं स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने ऐलान किया कि अब माननीयों को यात्रा भत्ता 30 की जगह 50 हजार मिलेंगे. पढ़ें.

Speaker Awadh Bihari Choudhary
Speaker Awadh Bihari Choudhary
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:04 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा विस्तारित भवन में चिकित्सा कोषांग का उद्घाटन किया गया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Speaker Awadh Bihari Choudhary) ने चिकित्सा कोषांग का उद्घाटन (Medical Cell in Bihar Assembly) किया. चिकित्सा कोषांग में बिहार विधानसभा के माननीय सदस्य और पूर्व सदस्यों को चिकित्सा भत्ता में देरी ना हो इसलिए कोषांग का गठन किया गया है.

पढ़ें- स्पीकर अवध बिहारी चौधरी बोले, मुझे मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाऊंगा

'माननीयों का बढ़ा यात्रा भत्ता': पहले जहां माननीय सदस्यों को चिकित्सा भत्ता मिलने में देरी होती थी उससे बचने के लिए अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर विशेष रूप से चिकित्सा कोषांग का गठन किया गया है.अध्यक्ष ने कहा माननीय सदस्यों को अब यात्रा भत्ता जो 30,000 पहले निर्धारित थी उसे 50,000 किया गया है.पहले मिलने वाले 30,000 यात्रा भत्ता में माननीयों को परेशानी होती थी. विधायक के साथ चार यात्री को यात्रा करने के दौरान इस भत्ता से पैसों की कमी हो जाती थी इसलिए यात्रा भत्ता को 30,000 के बजाय 50000 रुपये (Travel allowance of Bihar MLAs increased) किया गया है.

विधानसभा में शनिवार को भी खुलेगा रेलवे टिकट काउंटर: वहीं विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद शनिवार को भी अब विधानसभा में रेलवे टिकट काउंटर खोलने का आदेश जारी किया गया है. इससे शनिवार को भी वहां से टिकट की बुकिंग आसानी से हो सकेगी. साथ ही अब चिकित्सा कोषांग शुरू होने से विधानसभा के सदस्य और पूर्व सदस्यों को चिकित्सा भत्ता मिलने में कोई बाधा नहीं होगी.



पटना: बिहार विधानसभा विस्तारित भवन में चिकित्सा कोषांग का उद्घाटन किया गया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Speaker Awadh Bihari Choudhary) ने चिकित्सा कोषांग का उद्घाटन (Medical Cell in Bihar Assembly) किया. चिकित्सा कोषांग में बिहार विधानसभा के माननीय सदस्य और पूर्व सदस्यों को चिकित्सा भत्ता में देरी ना हो इसलिए कोषांग का गठन किया गया है.

पढ़ें- स्पीकर अवध बिहारी चौधरी बोले, मुझे मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाऊंगा

'माननीयों का बढ़ा यात्रा भत्ता': पहले जहां माननीय सदस्यों को चिकित्सा भत्ता मिलने में देरी होती थी उससे बचने के लिए अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर विशेष रूप से चिकित्सा कोषांग का गठन किया गया है.अध्यक्ष ने कहा माननीय सदस्यों को अब यात्रा भत्ता जो 30,000 पहले निर्धारित थी उसे 50,000 किया गया है.पहले मिलने वाले 30,000 यात्रा भत्ता में माननीयों को परेशानी होती थी. विधायक के साथ चार यात्री को यात्रा करने के दौरान इस भत्ता से पैसों की कमी हो जाती थी इसलिए यात्रा भत्ता को 30,000 के बजाय 50000 रुपये (Travel allowance of Bihar MLAs increased) किया गया है.

विधानसभा में शनिवार को भी खुलेगा रेलवे टिकट काउंटर: वहीं विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद शनिवार को भी अब विधानसभा में रेलवे टिकट काउंटर खोलने का आदेश जारी किया गया है. इससे शनिवार को भी वहां से टिकट की बुकिंग आसानी से हो सकेगी. साथ ही अब चिकित्सा कोषांग शुरू होने से विधानसभा के सदस्य और पूर्व सदस्यों को चिकित्सा भत्ता मिलने में कोई बाधा नहीं होगी.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.