पटना: राजधानी पटना में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने व्यवसायियों से फिरौती की मांग की है. यह मांग 5 से 50 लाख रुपये तक की है. व्यवसायियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद हरकत में आए पुलिस मामले में जुट गई है.
खुशरूपुर थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार स्थित किराना व्यवसाय से पांच लाख रुपये तो वहीं दीदारगंज इलाके में पचास लाख की रंगदारी मांग कर परिजनों में हड़कंप मचा दिया. किराना व्यवसाय दिलीप कुमार के घर अपराधियों ने एक कारतूस के साथ धमकी भरा पत्र लिखकर दरवाजे पर टांग दिया है. वहीं, रंगदारी का मामला दर्ज होते ही पटना पुलिस हरकत में आ चुकी है. पुलिस ने पीड़ित व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया कराकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: बिहार : कोरोना के बीच मौलवी और फोकानिया EXAM आज से, शामिल होंगे 2 लाख 10 हजार 163 छात्र
इधर, दीदारगंज पुलिस ने दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद बताकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी.