पटना: स्मार्ट सिटी से ज्यादातर लोग ये समझ रहे हैं कि इसके तहत पूरा पटना स्मार्ट और विकसित होगा. दरअसल, इस कवायद के तहत राजधानी के कुछ चुनिंदा इलाकों को ही स्मार्ट किया जाएगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पीआरओ हर्षिता कुमारी ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत पटना के कुछ खास एरिया को विकसित करना है और स्मार्ट बनाना है.
पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड 40 योजनाएं लागू करेगी. इन्हें 2 फेज में पूरा किया जाएगा. पहले फेज में 10 योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम हो रहा है. जिसमें नाले पर सड़क के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बोले चिराग- CAA पर क्यों मचा रहे हो बवाल, एक बार सही से सुन लो गृह मंत्री का बयान
पीआरओ ने दी जानकारी
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पीआरओ हर्षिता कुमारी ने बताया कि एरिया बेस डेवलपमेंट कर शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना है. सिटी मॉड्यूल में टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट एक सीमित एरिया को विकसित करने के लिए है. इसके तहत गांधी मैदान से लेकर पटना जंक्शन और पटना जंक्शन से इनकम टैक्स चौराहा होते हुए गांधी मैदान तक के एरिया को विकसित कर स्मार्ट बनाना है. बता दें कि 40 योजनाओं में से अभी सिर्फ दस पर काम हो रहा है. लेकिन, अभी बहुत काम बाकी है.