ETV Bharat / state

Gaya Bomb Blast Case: पटना लाए गए गया के जख्मी जवान, बम डिफ्यूज के दौरान हुए थे घायल

गया में बम डिफ्यूज के दौरान घायल जवानों को इलाज के लिये पटना एम्स लाया गया है. पांच घायलों में दो जवान की हालत काफी नाजुक बताई गई है, जिनका इलाज एम्स में किया जा रहा है. घायल जवानों से देर रात डीआईजी जयकांत ने पटना एम्स में मुलाकात की.

पटना एम्स में गया के घायल जवान
पटना एम्स में गया के घायल जवान
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 2:47 PM IST

पटना एम्स में गया के घायल जवान

पटनाः बिहार के गया में ब्लास्ट में घायल दो जवानों को पटना एम्स में बेहतर इलाज के लिये लाया गया है. ये जवान गया जिला में बम डिफ्यूज करने के दौरान हुए विस्फोट में बुरी तरह घायल हो गए थे. फिलहाल उन्हें एम्स में भर्ती कर लिया गया है. इस ब्लास्ट में BMP के दो जवान के साथ ही 3 अन्य पुलिसकर्मी भी बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस घटना में एक जवान का हाथ बुरी तरह घायल हो गया है. ये हादसा कोतवाली थाना के फल्गु नदी के पास हुआ था.

ये भी पढ़ेंः Bihar Bomb Blast: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान धमाका, दारोगा समेत 5 जवान जख्मी

निष्क्रिय करने कै दौरान फट गये थे बमः बम सिटी एसपी बीएमपी 3 के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे अशोक कुमार प्रसाद ने घटना की पुष्टि गया में की थी. घटना के बारे में बताया जाता है कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से 21 दिसंबर 2022 को अपराधी गजनी के पास से जब्त किये गये बम को कोर्ट ने निष्क्रिय करने का आदेश दिया था. जिसे डिफ्यूज किया जा रहा था अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद बम निरोधक दस्ता बीएमपी-तीन के एएसआइ शिव प्रसाद पासवान और जवान अर्जुन कुमार पंडित के अलावा कोतवाली थाने के दारोगा विद्या प्रसाद यादव , सिपाही प्रमोद कुमार और दिलीप कुमार घायल हो गये.

दो जवान पटना एम्स में इलाजरतः बम निरोधक दस्ते के एएसआइ व जवान बमों को निष्क्रिय करने के दौरान संबंधित पोशाक नहीं पहने हुए थे. आनन-फानन में पांचों घायलों को गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, बम निरोधक दस्ते के जवान अर्जुन कुमार पंडित व जवान शिव कुमार पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया था. जहां से दो जवानों की स्थिति को नाजुक देखते हुए उन्हें पटना लाया गया है. पटना एम्स में तत्काल दोनों का इलाज शुरू किया गया है. वहीं, देर रात डीआईजी जयकांत पटना एम्स पहुंचे और घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इसी दौरान घायल के परिजनों से भी मुलाकात की.

पटना एम्स में गया के घायल जवान

पटनाः बिहार के गया में ब्लास्ट में घायल दो जवानों को पटना एम्स में बेहतर इलाज के लिये लाया गया है. ये जवान गया जिला में बम डिफ्यूज करने के दौरान हुए विस्फोट में बुरी तरह घायल हो गए थे. फिलहाल उन्हें एम्स में भर्ती कर लिया गया है. इस ब्लास्ट में BMP के दो जवान के साथ ही 3 अन्य पुलिसकर्मी भी बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस घटना में एक जवान का हाथ बुरी तरह घायल हो गया है. ये हादसा कोतवाली थाना के फल्गु नदी के पास हुआ था.

ये भी पढ़ेंः Bihar Bomb Blast: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान धमाका, दारोगा समेत 5 जवान जख्मी

निष्क्रिय करने कै दौरान फट गये थे बमः बम सिटी एसपी बीएमपी 3 के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे अशोक कुमार प्रसाद ने घटना की पुष्टि गया में की थी. घटना के बारे में बताया जाता है कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से 21 दिसंबर 2022 को अपराधी गजनी के पास से जब्त किये गये बम को कोर्ट ने निष्क्रिय करने का आदेश दिया था. जिसे डिफ्यूज किया जा रहा था अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद बम निरोधक दस्ता बीएमपी-तीन के एएसआइ शिव प्रसाद पासवान और जवान अर्जुन कुमार पंडित के अलावा कोतवाली थाने के दारोगा विद्या प्रसाद यादव , सिपाही प्रमोद कुमार और दिलीप कुमार घायल हो गये.

दो जवान पटना एम्स में इलाजरतः बम निरोधक दस्ते के एएसआइ व जवान बमों को निष्क्रिय करने के दौरान संबंधित पोशाक नहीं पहने हुए थे. आनन-फानन में पांचों घायलों को गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, बम निरोधक दस्ते के जवान अर्जुन कुमार पंडित व जवान शिव कुमार पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया था. जहां से दो जवानों की स्थिति को नाजुक देखते हुए उन्हें पटना लाया गया है. पटना एम्स में तत्काल दोनों का इलाज शुरू किया गया है. वहीं, देर रात डीआईजी जयकांत पटना एम्स पहुंचे और घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इसी दौरान घायल के परिजनों से भी मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.