पटनाः कोरोना वायरस के कारण लगे लॉक डाउन से लोग काफी परेशान हैं. वहीं, परेशान लोगों के बीच हर कोई अपने-अपने तरीके से मदद पहुंचा रहा है. कोई खाना बांट रहा है. तो कोई सूखा राशन बांट रहा है. जिस से जो बन रहा है, जरूरत मंद लोगो को दे रहा है. ऐसे ही राजधानी के शास्त्री नगर की रहने वाली समाजसेविका संजू देवी अपने घर के खर्च काट कर गरीब लोगों के लिए मास्क बना कर लोगों में बांट रही हैं. वह हर दिन 10 से 15 मास्क खुद बनाती है और शाम में गरीबों के बीच वितरण करती हैं. उनका कहना है कि जब हम सब्जी लाने के लिए घर से निकलते है, तो गरीबों को मास्क फ्री में बाटते हैं.
लॉक डाउन से लोग परेशान
समाजसेवी संजू देवी का कहना है कि सरकार हमें मदद करें तो हम लोगों के बीच और अधिक मास्क के साथ अन्य जरूरत की सामानों का भी वितरण कर सकते हैं. लेकिन जो हमारा सामर्थ्य है हम उसी में लोगों की मदद पहुंचा रहे हैं.
समाजसेवी कर रहे गरीबों की मदद
हम आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसी स्थिति में हर देश अपने यहां लॉक डाउन कर दिया है. भारत में भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद देशभर में लॉक डाउन लगा दिया गया है. ऐसी स्थिति में आम लोग तो घर में ही बैठकर परेशान हो रहे है. लेकिन गरीब उनसे ज्यादा परेशानी झेल रहे है. ऐसी स्थिति में सरकार गरीबों के बीच मदद तो पहुंचा ही रही है. साथ ही अन्य संगठन के लोग भी गरीबों के बीच राहत सामग्री पहुंचा रहे है.
गरीबों के बीच मास्क का वितरण
समाजसेवी संजू देवी का यह कदम काफी सराहनीय है. एक तरफ सरकार लोगों के बीच मास्क उपलब्ध कराने में असमर्थ दिख रही है. ऐसी स्थिति में ये लोगों के बीच अपने तरीके से मास्क बनाकर उनके बीच वितरण भी कर रही है.