पटना(बाढ़): जिले में समाजसेवी ने मदतपुर गवासा शेखपुरा रोड से हरिजन टोला आंगनबाड़ी तक संपर्क पथ का भूमि पूजन किया. यह भूमि पूजन नव निर्मित सड़क निर्माण के आरडब्लूडी से हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र तक सड़क निर्माण को लेकर किया गया.
सड़क निर्माण का काफी सालों से था इंतजार
भूमि पूजन के दौरान ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. पथ निर्माण से ग्रामीण काफी खुश नजर आए. ग्रामीण आरडब्लूडी से हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र तक सड़क निर्माण का काफी सालों से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेः आंदोलन के नाम पर दंगा कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार करे कठोर कार्रवाई- LJP
कीचड़ वाली सड़क से मिलेगा निजात
बता दें कि आरडब्लूडी से हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र तक सड़क निर्माण हो जाने से बारिश के दिन में इलाके के लोगों को कीचड़ से निजात मिलेगा. अभी तक लोगों को सड़क नहीं होने की वजह से बरसात में काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.