पटना: कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन लागू है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है. लेकिन कुछ जगहों पर इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है.
पटना के सब्जी बाजार में दिन में तो सब ठीक रहता है. लेकिन जैसे ही शाम ढलती है वैसे ही लोग लॉकडाउन को भूल जाते हैं. पटना के लगभग सभी सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेताओं ने तो रस्सी लगा रखी है लेकिन ग्राहक खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह नजरअंदाज कर रहे हैं.
कब होगी प्रशासनिक कार्रवाई
अंटा घाट में नगर निगम के कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए शुरू में ही बहुत प्रयास किये. गोल घेरे बनाए. लेकिन इसके बावजूद यहां सब्जी खरीदने वाले ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. देखना होगा प्रशासन इनपर क्या कार्रवाई करता है.