पटना: बिहार में क्राइम अनकंट्रोल हो चुका है, अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. पटना में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए राजधानी से सटे मसौढ़ी में छिनतई की वारदात (Snatching in Masaurhi) को अंजाम दिया है. बाइक सवार दो अपराधियों ने बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे एक बुजुर्ग को अपना शिकार बना लिया.
ये भी पढ़ें- पटना में छिनतई कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़कर पीटा
दरअसल, मसौढ़ी में अपराधियों ने एक लाख रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि सरेआम दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश एक बुजुर्ग से एक लाख एक हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. पूरे मामले में पीड़ित व्यक्ति सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ''वो मसौढ़ी के बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख एक हजार रुपए निकालकर अपने घर जा रहा थे, तभी बाइक सवार दो लोगों ने पीछा करते हुए उनके हाथ से पैसों से भरा बैग छीना और फरार हो गए.''
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बैग में चार लाख रुपये के फिक्स डिपॉजिट के पेपर, दो पासबुक और दो आधार कार्ड भी थे. पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. मसौढ़ी पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है. दिनदहाड़े छिनतई की ये पूरी वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP