पटना: पीरबहोर थाना पुलिस ने एनआइटी मोड़ के पास जांच के दौरान ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 37 पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर
सघन जांच अभियान
थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खां ने बताया कि रोज की तरह एनआइटी मोड़ पर सघन जांच अभियान चलाई जा रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति पर संदेह हुआ. संदेह के बाद जब उस युवक की चेकिंग की गई तो उसके पास से ब्राउन शुगर की कई पुड़िया बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू
आरोपी की गई पहचान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पीरबहोर थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार निवासी सुधीर नारायण के रूप में की गई है. मालूम हो कि इससे पहले 2019 में भी पीरबहोर थाना पुलिस ने करीब पांच करोड़ रुपये के ब्राउन सुगर के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया था.