पटना: 23 जून से पटना ज़ू (Patna Zoo) और ईको पार्क (Park) को सुबह 6 बजे से 12 बजे तक खोला गया है. कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद भी ज़ू और पार्क में कम दर्शक ( Audience ) पहुंच रहे हैं. लेकिन वैसे पार्क में मॉर्निंग वॉकर्स की संख्या बढ़ी है. वहीं पटना चिड़ियाघर में 10 बजे से 12 बजे तक जानवरों के दीदार को कम दर्शक पहुंच रहे हैं. यही हाल ईको पार्क का भी है.
यह भी पढ़ें: पटना में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, निकले थे शिक्षा मंत्री का घेराव करने
समय में किया जाए परिवर्तन
पटना के लालजी टोला से आईं समीक्षा शर्मा बतातीं हैं कि पार्क में दर्शकों को घूमने का समय निर्धारित किया गया है. कोरोना संक्रमण कम होने के कारण जू और पार्क के समय को बढ़ाना चाहिए. साथ ही लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे.
'पटना ईको पार्क और ज़ू के निर्धारित समय को और बढ़ाना चाहिए. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे.' - समीक्षा शर्मा, पर्यटक
समय बढ़ें तो कर सकेंगे एन्जॉय
धनबाद से अपने नानी के घर आई दिव्या विश्वकर्मा कहतीं हैं कि हम पटना पार्क में घूमे. लेकिन समय कम था. सरकार से चाहते है कि समय को बढ़ाना चाहिए. जिससे परिवार के साथ जू और पार्क में भरपूर एन्जॉय कर सकें.
'पटना के ईको पार्क में निर्धारित समय को बढ़ाकर शाम चार बजे तक करना चाहिए. जिससे बच्चे पार्क में जाकर भरपूर एन्जॉय कर सकें' - दिव्या विश्वकर्मा, पर्यटक
यह भी पढ़ें: सुबह 6 से 12 तक के लिए खुला पटना जू, मास्क नहीं पहनने पर 250 रुपये लगेगा जुर्माना