पटना: राजधानी के मंदिरी स्थित हथुआराज ज्ञानोदय संस्कृत महाविद्यालय में स्लम एरिया की बच्चियों ने दिवाली एक्सपो का प्रदर्शनी लगाई. जिसमें वेस्ट मेटेरियल से तैयार दिवाली के प्रोडक्ट्स के साथ दीया और पूजा की थालियों को पेंटिंग्स के माध्यम से सजाए गए थे. बी फॉर नेशन नाम की समाज सेवी संस्था इन बच्चों को प्रशिक्षित करते हैं.
वेस्ट मटेरियल से तैयार करते हैं उत्पाद
बच्चियों ने बताया कि लकड़ी, रद्दी कागज और पुराने कपड़ों का इस्तेमाल कर ये उत्पाद तैयार किए गए हैं. बच्चों को ट्रेनिंग देने वाली शिवांगी ने बताया कि वे वेस्ट मटेरियल पर काम कर रही हैं. रद्दी कागज और पुराने कपड़ों से टीकोस्टर बनाकर उसे खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. ट्रेनर रिद्धिमा ने बताया कि वेस्ट मैटेरियल्स से बच्चों ने वॉल हैंगिंग बनाया है जिसमें लोग अपने मोबाइल चार्ज में लगा कर रख सकते हैं.
स्लम के बच्चों में भी हुनर
दिवाली एक्सपो के आयोजक और बी फॉर नेशन के निदेशक रोहित कुमार ने बताया कि स्लम एरिया की बच्चों में भी हुनर है. उन्हें मंच मिले तो वो भी कला और संस्कृति से जुड़ सकते हैं. स्लम एरिया के इन बच्चियों को बहुत ही कम समय में प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि इन बच्चियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.