ETV Bharat / state

पटना लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट के सामान के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार

पटना के कई इलाकों में बीते कई दिनों से हो रहे चोरी की घटनाओं में शामिल लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा (Robbers arrested in patna) है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में लूटेरे गिरफ्तार
पटना में लूटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:06 AM IST

पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ और गर्दनीबाग इलाके में पिछले एक महीने में आधा दर्जन से अधिक लूट (Loot in patna) की घटनाओं में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार (6 arrested in Patna robbery case) कर लिया है. पुलिस ने लुटेरों से हथियार समेत चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई सामानों को भी बरामद किया. पुलिस के मुताबिक सभी गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. जिसके खिलाफ राज्य के कई अलग-अलग थानों में मामला दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ी लूट: एक करोड़ से अधिक का सोना, दो लाख नकदी लेकर भागे अपराधी

लूट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा: पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में पटना के दनारा भगवान गंज थाना निवासी मोहम्मद सोहेल के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इमरान उर्फ मोहम्मद राजा, मसौढ़ी थाना निवासी मोहम्मद जफीर के 21 वर्षीय पुत्र सोहेल अहमद, बेगूसराय के नयागांव थाना निवासी शिव पुरम सिंहके 1 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह बेगूसराय के ही सोनापुर डीह निवासी स्वर्गीय अरविंद तांती के 24 वर्षीय पुत्र जीवन कुमार, बिहट थाना बरौनी के निवासी स्वर्गीय छोटेलाल राम के 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और मसौढ़ी निवासी अली राजा के 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुन्ना उर्फ मुन्नन शामिल है. बताया जा रहा है कि लुटेरों का सरगना सोनू कुमार है.

सभी के खिलाफ पहले से मामला दर्ज: गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग मुफस्सिल थाना, तेघड़ा थाना, बरौनी थाना, बलिया कोतवाली, गांधी मैदान, दानापुर एवं राजीव नगर थाना में लूटपाट, हत्या, आर्म्स एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी पेशेवर अपराधी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, सोना-चांदी तोलने वाली तीन मशीन, एक बुलेट मोटरसाइकिल और मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद किए है. गौरतलब है कि अपराधियों ने गर्दनीबाग के बाईपास में मेडिकल स्टोर फुलवारी शरीफ के मेडिकल स्टोर, एम्स रोड में ज्वेलरी की दुकानों समेत कई लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी: पटना सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने मंगलवार देर शाम फुलवारीशरीफ डीएसपी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर गिरफ्तार अपराधियों को पेश कर मामले का खुलास किया. उन्होने बताया कि सभी आरोपी पिछले कई लूट के मामलों में शामिल था.

"गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, 6 कारतूस, लूटा गया एक चेक, 25 पुड़िया स्मैक, लूटे हुए ज्वेलरी के डब्बे, एक बुलेट मोटरसाइकिल और सोना-चांदी तोलने वाली तीन मशीन बरामद हुआ है"- राजेश कुमार, सिटी एसपी, पटना

ये भी पढ़ें- पटना में बड़ी लूट: एक करोड़ से अधिक का सोना, दो लाख नकदी लेकर भागे अपराधी

पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ और गर्दनीबाग इलाके में पिछले एक महीने में आधा दर्जन से अधिक लूट (Loot in patna) की घटनाओं में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार (6 arrested in Patna robbery case) कर लिया है. पुलिस ने लुटेरों से हथियार समेत चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई सामानों को भी बरामद किया. पुलिस के मुताबिक सभी गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. जिसके खिलाफ राज्य के कई अलग-अलग थानों में मामला दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ी लूट: एक करोड़ से अधिक का सोना, दो लाख नकदी लेकर भागे अपराधी

लूट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा: पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में पटना के दनारा भगवान गंज थाना निवासी मोहम्मद सोहेल के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इमरान उर्फ मोहम्मद राजा, मसौढ़ी थाना निवासी मोहम्मद जफीर के 21 वर्षीय पुत्र सोहेल अहमद, बेगूसराय के नयागांव थाना निवासी शिव पुरम सिंहके 1 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह बेगूसराय के ही सोनापुर डीह निवासी स्वर्गीय अरविंद तांती के 24 वर्षीय पुत्र जीवन कुमार, बिहट थाना बरौनी के निवासी स्वर्गीय छोटेलाल राम के 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और मसौढ़ी निवासी अली राजा के 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुन्ना उर्फ मुन्नन शामिल है. बताया जा रहा है कि लुटेरों का सरगना सोनू कुमार है.

सभी के खिलाफ पहले से मामला दर्ज: गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग मुफस्सिल थाना, तेघड़ा थाना, बरौनी थाना, बलिया कोतवाली, गांधी मैदान, दानापुर एवं राजीव नगर थाना में लूटपाट, हत्या, आर्म्स एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी पेशेवर अपराधी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, सोना-चांदी तोलने वाली तीन मशीन, एक बुलेट मोटरसाइकिल और मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद किए है. गौरतलब है कि अपराधियों ने गर्दनीबाग के बाईपास में मेडिकल स्टोर फुलवारी शरीफ के मेडिकल स्टोर, एम्स रोड में ज्वेलरी की दुकानों समेत कई लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी: पटना सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने मंगलवार देर शाम फुलवारीशरीफ डीएसपी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर गिरफ्तार अपराधियों को पेश कर मामले का खुलास किया. उन्होने बताया कि सभी आरोपी पिछले कई लूट के मामलों में शामिल था.

"गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, 6 कारतूस, लूटा गया एक चेक, 25 पुड़िया स्मैक, लूटे हुए ज्वेलरी के डब्बे, एक बुलेट मोटरसाइकिल और सोना-चांदी तोलने वाली तीन मशीन बरामद हुआ है"- राजेश कुमार, सिटी एसपी, पटना

ये भी पढ़ें- पटना में बड़ी लूट: एक करोड़ से अधिक का सोना, दो लाख नकदी लेकर भागे अपराधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.