ETV Bharat / state

पटनाः किशोरी हत्याकांड मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 महिलाएं भी शामिल - दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र

हत्या के इस मामले में तीन महिला सहित आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो फरार हो गए.

हत्याकांड  के आरोपी
हत्याकांड के आरोपी
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:20 AM IST

पटनाः जिले में बीते दिनों किशोरी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. आपसी विवाद में किशोरी की पिटाई से मौत हो गई थी.

राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के एनखा गांव में शनिवार को दो महादलित परिवार के बीच पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें रमेश रविदास की 14 वर्षीय बेटी लक्ष्मी कुमारी की पिटाई के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना के बाद दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया था.

आठ लोगों पर नामजद मामला दर्ज
मृतक के पिता रमेश रविदास ने थाने में बेटी की हत्या का मामला कांड संख्या 171/20 दर्ज कराया था. जिसमें तीन महिला सहित आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी के दौरान छह आरोपी राम रहेश दास, चंद्रावती देवी, सुशीला देवी, वकील कुमार, जिमेदार दास और अकेली देवी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पटना : HC करेगा ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सुनवाई, बेल्ट्रॉन बना रहा वर्चुअल कोर्ट

आरोपी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
एसआइ प्रभुनाथ चौबे ने सभी गिरफ्तार आरोपी की कोरोना जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुल्हिन बाजार में कराई. जांच के बाद पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. जबकि एक आरोपी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद लोगों के बीच हड़कम्प मच गया. सभी गिरफ्तार आरोपी एक ही परिवार के हैं.

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी को दानापुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि कोरोना पॉजेटिव आरोपी महिला को न्ययालय भेजने के लिए वरीय अधिकारी से सम्पर्क किया जा रहा है. साथ ही दो फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

पटनाः जिले में बीते दिनों किशोरी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. आपसी विवाद में किशोरी की पिटाई से मौत हो गई थी.

राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के एनखा गांव में शनिवार को दो महादलित परिवार के बीच पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें रमेश रविदास की 14 वर्षीय बेटी लक्ष्मी कुमारी की पिटाई के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना के बाद दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया था.

आठ लोगों पर नामजद मामला दर्ज
मृतक के पिता रमेश रविदास ने थाने में बेटी की हत्या का मामला कांड संख्या 171/20 दर्ज कराया था. जिसमें तीन महिला सहित आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी के दौरान छह आरोपी राम रहेश दास, चंद्रावती देवी, सुशीला देवी, वकील कुमार, जिमेदार दास और अकेली देवी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पटना : HC करेगा ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सुनवाई, बेल्ट्रॉन बना रहा वर्चुअल कोर्ट

आरोपी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
एसआइ प्रभुनाथ चौबे ने सभी गिरफ्तार आरोपी की कोरोना जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुल्हिन बाजार में कराई. जांच के बाद पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. जबकि एक आरोपी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद लोगों के बीच हड़कम्प मच गया. सभी गिरफ्तार आरोपी एक ही परिवार के हैं.

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी को दानापुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि कोरोना पॉजेटिव आरोपी महिला को न्ययालय भेजने के लिए वरीय अधिकारी से सम्पर्क किया जा रहा है. साथ ही दो फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.