ETV Bharat / state

रुपेश हत्या कांड में एसआईटी टीम पहुंची पटना एयरपोर्ट, कहा- मिले अहम सुराग

पटना में इंडिगो मैनेजर की हत्याकांड में एसआईटी का गठन किया गया है. हाई प्रोफाइल केस की मॉनिटरिंग एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी खुद कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एसआईटी टीम को कई अहम सुराग मिले हैं.

Patna
पुलिस जांच
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 2:30 PM IST

पटना: शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचाक इलाके में अपराधियों ने इंडिगो मैनेजर को घर के नीचे 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आईजी ने एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी में सिटी एसपी, डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं. हत्या की जांच में एसटीएफ, पटना पुलिस को सहयोग करेगी.

हाई प्रोफाइल केस में एसआईटी गठित
इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार हत्या मामले में आईजी रेंज संजय सिंह ने एसआईटी का गठन किया है. देर रात घटनास्थल पर पहुंचे आईजी ने खुद इस पूरे मामले की छानबीन की है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

Patna
इंडिगो मैनेजर की हत्या

अपार्टमेंट के नीचे मारी 6 गोलियां
बताया जा रहा है कि देर रात पुनाइचाक इलाके में बेखौफ होकर अपराधियों ने यह खूनी खेल खेला है. शंकर पथ के कुसुम विलास अपार्टमेंट में घुसने से पहले ही वहां पहले से घात लगाकर खड़े अपराधियों ने रूपेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक के बाद एक 6 गोलियां मारी. और मौके से फरार हो गए.

'पटना एयरपोर्ट पर रूपेश इंडिगो मैनेजर थे. हमारी टीम हत्या की छानबीन कर रही है. हत्याकांड में अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर खुलासा करेगी.'- उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी

जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले रूपेश कुमार परिवार के साथ गोवा गए थे और लौटने के बाद ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. रूपेश के दोनों बच्चे सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ते हैं. बेटी आराध्या कक्षा चार में पढ़ती है तो बेटा अक्षत एलकेजी का छात्र बताया गया है.

छपरा के रहने वाले थे रूपेश कुमार
अभी भी मैनेजर की हत्या से जुड़ी अहम कड़ी अबूझ पहेली बनी हुई है. ऐसे में पुलिस रूपेश के पैतृक गांव छपरा और एयरपोर्ट के कनेक्शन को खंगाल रही है. सूत्रों की मानें तो इस घटना में कुल 4 पेशेवर शूटर शामिल थे, हालांकि शक के आधार पर पुलिस ने देर रात दो संदिग्धों को उठाया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

देखें वीडियो

'इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. रुपेश की हत्या का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिला है. रुपेश हत्याकांड में प्रथामिकी दर्ज की है. साथ ही हत्या की जितनी पहलू है, इसको लेकर सारी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन कर रहे है. वहीं, कुछ अहम सुराग मिले है. जिस पर छानबीन चल रही है.'- राजेश कुमार प्रभाकर, डीएसपी

पटना: शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचाक इलाके में अपराधियों ने इंडिगो मैनेजर को घर के नीचे 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आईजी ने एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी में सिटी एसपी, डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं. हत्या की जांच में एसटीएफ, पटना पुलिस को सहयोग करेगी.

हाई प्रोफाइल केस में एसआईटी गठित
इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार हत्या मामले में आईजी रेंज संजय सिंह ने एसआईटी का गठन किया है. देर रात घटनास्थल पर पहुंचे आईजी ने खुद इस पूरे मामले की छानबीन की है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

Patna
इंडिगो मैनेजर की हत्या

अपार्टमेंट के नीचे मारी 6 गोलियां
बताया जा रहा है कि देर रात पुनाइचाक इलाके में बेखौफ होकर अपराधियों ने यह खूनी खेल खेला है. शंकर पथ के कुसुम विलास अपार्टमेंट में घुसने से पहले ही वहां पहले से घात लगाकर खड़े अपराधियों ने रूपेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक के बाद एक 6 गोलियां मारी. और मौके से फरार हो गए.

'पटना एयरपोर्ट पर रूपेश इंडिगो मैनेजर थे. हमारी टीम हत्या की छानबीन कर रही है. हत्याकांड में अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर खुलासा करेगी.'- उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी

जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले रूपेश कुमार परिवार के साथ गोवा गए थे और लौटने के बाद ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. रूपेश के दोनों बच्चे सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ते हैं. बेटी आराध्या कक्षा चार में पढ़ती है तो बेटा अक्षत एलकेजी का छात्र बताया गया है.

छपरा के रहने वाले थे रूपेश कुमार
अभी भी मैनेजर की हत्या से जुड़ी अहम कड़ी अबूझ पहेली बनी हुई है. ऐसे में पुलिस रूपेश के पैतृक गांव छपरा और एयरपोर्ट के कनेक्शन को खंगाल रही है. सूत्रों की मानें तो इस घटना में कुल 4 पेशेवर शूटर शामिल थे, हालांकि शक के आधार पर पुलिस ने देर रात दो संदिग्धों को उठाया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

देखें वीडियो

'इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. रुपेश की हत्या का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिला है. रुपेश हत्याकांड में प्रथामिकी दर्ज की है. साथ ही हत्या की जितनी पहलू है, इसको लेकर सारी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन कर रहे है. वहीं, कुछ अहम सुराग मिले है. जिस पर छानबीन चल रही है.'- राजेश कुमार प्रभाकर, डीएसपी

Last Updated : Jan 13, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.