पटना: लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का असर दिख रहा है. राजधानी पटना के लोग घरों के अंदर हैं. सड़कों पर सन्नाटा है. लिहाजा पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है.
लोग बरत रहे एहतियात
राजधानी पटना में आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है. सचिवालय, स्वास्थ्य, बिजली विभाग, पुलिस और मीडिया के साथ-साथ नगर निगम को इस लॉकडाउन से अलग रखा गया है. आम लोग एहतियातन घरों से नहीं निकल रहे हैं.
21 दिनों का लॉकडाउन
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार आधी रात से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन 21 दिनों तक लागू रहेगा. इस दौरान सभी जरूरी सामानों की दूकानें खुली रहेंगी. बिहार में अब तक कोरोना के चार पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. वहीं 194 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई है. जिसमें से 175 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकियों कि जांच रिपोर्ट का इंतजार है.