पटना: बिहार में छठ महापर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. चार दिवसीय छठ महापर्व के समापन के बाद पटना की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. राजनेताओं ने खुद को छठ के मौके पर राजनीतिक गतिविधियों से अलग कर रखा है.
सिर्फ सड़कें नहीं, बीजेपी दफ्तर में भी सन्नाटा
लोक आस्था महापर्व छठ आम से लेकर खास लोगों तक ने बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया. महापर्व के समापन के बाद एक तरफ जहां पटना में ज्यादातर दुकानें बंद रही तो दूसरी तरफ बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. गार्ड और सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था. छठ के मौके पर तमाम नेता और कार्यकर्ता अपने गांव और शहर को जा चुके हैं. इसका असर राजनीतिक गतिविधियों पर साफ तौर पर दिख रहा है.
छठ महापर्व का समापन
बता दें कि उदयाचल गामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया. चार दिनों तक चले छठ पर्व की शुरूआत नहाय-खाय के साथ होती है. अगले दिन खरना के बाद से छठ व्रती 36 घंटे निर्जला उपवास करते हैं.