ETV Bharat / state

रुझानों और परिणामों में देखने को मिलेगा बड़ा फर्क, अंतिम रिजल्ट तेजस्वी के पक्ष में आएंगे: श्याम रजक - shyam rajak statement

श्याम रजक ने कहा कि बिहार के कई सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. 50 से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों के बीच 2000 से कम का अंतर है. रुझानों और परिणामों में बड़ा फर्क देखने को मिलेगा.

श्याम रजक
श्याम रजक
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:39 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. एग्जिट पोल में जिस तरह से नतीजे सामने आ रहे थे. परिणाम विपरीत आ रहे हैं. मतगणना शुरू होने के समय महागठबंधन ने बढ़त बनाई थी, लेकिन दिन के चढ़ते सूरज के साथ महागठबंधन पिछड़ने लगा. फिलहाल के रुझान एनडीए के पाले में हैं. सूबे में एक बार फिर से 'नीतीशे कुमार' की सरकार बनने की संभावना बनी हुई है.

हालांकि, नीतीश का साथ छोड़ हाल ही में तेजस्वी का दामन थामने वाले श्याम रजक को शाम के 5 बजे के रुझानों पर भी विश्वास नहीं है. उनका कहना है कि लोगों ने बदलाव के मूड में मतदान किया था. फिलहाल आखिरी परिणाम सामने नहीं आए हैं. इसलिए एकबार फिर से ट्विस्ट देखने को मिल सकता है.

देखें रिपोर्ट

'50 से अधिक सीटों पर 2000 से कम का अंतर'
श्याम रजक ने कहा कि बिहार के कई सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. 50 से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों के बीच 2000 से कम का अंतर है. राजद नेता ने आगे कहा कि रुझानों और परिणामों में बड़ा फर्क देखने को मिलेगा. वे पूरी तरह से आश्वसत हैं कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

स्टोरी हाइलाइट्स:-

  • महागठबंधन की बनेगी सरकार
  • जनता ने बदलाव के मूड में किया था वोटिंग
  • 50 सीटों पर 1000 से कम का अंतर
  • देर रात आएंगे अंतिम परिणाम
  • जीत को लेकर आश्वस्त

रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत
गौरतलब है कि दोपहर 5 बजे के आंकड़े के मुताबिक रुझानों में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. फिलहाल बीजेपी 131 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन ने 100 सीटों पर बढ़त बना रखी है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि बीजेपी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आने वाली है. बता दें कि इस बार रुझानों और परिणामों में थोड़ी देरी हो सकती है. क्योंकि, कोरोना के मद्देनजर इस बार मतदान केंद्रों की संख्या अधिक बनाई गई थी. इस वजह से काउंटिंग टेबल की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. एग्जिट पोल में जिस तरह से नतीजे सामने आ रहे थे. परिणाम विपरीत आ रहे हैं. मतगणना शुरू होने के समय महागठबंधन ने बढ़त बनाई थी, लेकिन दिन के चढ़ते सूरज के साथ महागठबंधन पिछड़ने लगा. फिलहाल के रुझान एनडीए के पाले में हैं. सूबे में एक बार फिर से 'नीतीशे कुमार' की सरकार बनने की संभावना बनी हुई है.

हालांकि, नीतीश का साथ छोड़ हाल ही में तेजस्वी का दामन थामने वाले श्याम रजक को शाम के 5 बजे के रुझानों पर भी विश्वास नहीं है. उनका कहना है कि लोगों ने बदलाव के मूड में मतदान किया था. फिलहाल आखिरी परिणाम सामने नहीं आए हैं. इसलिए एकबार फिर से ट्विस्ट देखने को मिल सकता है.

देखें रिपोर्ट

'50 से अधिक सीटों पर 2000 से कम का अंतर'
श्याम रजक ने कहा कि बिहार के कई सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. 50 से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों के बीच 2000 से कम का अंतर है. राजद नेता ने आगे कहा कि रुझानों और परिणामों में बड़ा फर्क देखने को मिलेगा. वे पूरी तरह से आश्वसत हैं कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

स्टोरी हाइलाइट्स:-

  • महागठबंधन की बनेगी सरकार
  • जनता ने बदलाव के मूड में किया था वोटिंग
  • 50 सीटों पर 1000 से कम का अंतर
  • देर रात आएंगे अंतिम परिणाम
  • जीत को लेकर आश्वस्त

रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत
गौरतलब है कि दोपहर 5 बजे के आंकड़े के मुताबिक रुझानों में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. फिलहाल बीजेपी 131 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन ने 100 सीटों पर बढ़त बना रखी है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि बीजेपी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आने वाली है. बता दें कि इस बार रुझानों और परिणामों में थोड़ी देरी हो सकती है. क्योंकि, कोरोना के मद्देनजर इस बार मतदान केंद्रों की संख्या अधिक बनाई गई थी. इस वजह से काउंटिंग टेबल की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.