पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए लगभग 4 साल से ऊपर हो गए हैं लेकिन राज्य में एक बार फिर शराब सुर्खियों में है. आए दिन विभिन्न जिलों में शराब पकड़े जाने की खबरें सामने आ रही है. जिसको लेकर कांग्रेस ने बिहार में शराब चालू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. कांग्रेस द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने बचाव किया है और कहां शराबबंदी कानून तो ठीक है लेकिन इस कानून को सख्ती से सरकार पालन करवाएं.
कांग्रेस नेता अजित शर्मा ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. इसके बाद बिहार में फिर से शराबबंदी पर सियासत शुरू हो गई है. वहीं शराबबंदी पर श्याम रजक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
शराबबंदी को लेकर सरकार को होना होगा सख्त
'बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था जहां शराब की बिक्री हो रही है वहां के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन क्या हुआ ? सिर्फ कागजी कार्रवाई करने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर शराबबंदी को पालन करवाना है तो सख्ती से सभी नियम लगाए जाएं, तब यह कानून सफल हो पायेगा.'- श्याम रजक, नेता, आरजेडी
श्याम रजक ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
'मुख्यमंत्री कुछ करते नहीं है वह सिर्फ दिखावटी काम करते हैं, लेकिन कानून का पालन कराने के लिए मुख्यमंत्री के पास कोई जज्बा नहीं है, राजनेताओं द्वारा लगातार शराबबंदी पर एक बार समीक्षा को लेकर लगातार बातें कहीं जा रही थी, उसको लेकर उन्होंन कहा कि यह तो काम सरकार का है कि समीक्षा होनी चाहिए या नहीं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ करते नहीं हैं बल्कि वह शराबबंदी कानून पर दिखावे के लिए समीक्षा बैठक करते रहते हैं'- श्याम रजक, नेता, आरजेडी
शराबबंदी रहे लागू -श्याम रजक
शराबबंदी बिहार में लागू रहे या नहीं किस पक्ष में राजद खड़ी है. इस सवाल को लेकर श्याम रजक ने कहा कि हमारी पार्टी और हम चाहते हैं कि बिहार में शराबबंदी लागू रहें और सरकार इसे कानून को सख्ती से पालन करवाएं.