पटना: राजधानी पटना में सामवोर को उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने मगध और मुंगेर प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा की. इस मौके पर इन दोनों प्रमंडल के तमाम सांसद और विधायक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मंच पर मौजूद जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के जल्द समाधान की मांग उपमुख्यमंत्री से की है.
ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में श्रेयसी सिंह ने भरोसा जताया है कि जमुई की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होगा. मशहूर शूटर श्रेयसी सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि जमुई में जलजमाव की समस्या काफी व्यापक है. इस पर काफी काम करने की जरूरत है. पूरे शहर का डीपीआर तैयार करना होगा और पानी को साफ करके किऊल नदी में गिराने की व्यवस्था करनी होगी.
ये भी पढ़ें: JDU में संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े बदलाव की तैयारी
उन्होंने कहा कि नगर विकास की इस बैठक में अपने क्षेत्र की समस्याओं का जिक्र करने का मौका मिला है. यह हर जनप्रतिनिधि के लिए एक बढ़िया मौका है. साथ ही जमुई विधायक ने भरोसा जताया है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री जमुई की समस्याओं पर ध्यान देंगे और इन समस्याओं को सुलझाने की दिशा में जल्द प्रयास होगा.