पटना: अंनत सिंह की गिरफ्तारी का मामला इन दिनों छाया हुआ है. मीडिया में आये दिन अंनत सिंह और नीतीश कुमार को लेकर नई खबरें आती हैं. इस मामले में अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई बयान नहीं आया. लेकिन उनके करीबी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार की तरफ से मामला साफ करते हुए अंनत सिंह को संरेडर करने की नसीहत दी है.
हम किसी को नहीं बचाते- श्रवण कुमार
दरअसल, मोकामा के बाहुबली विधायक अंनत सिंह के घर से छापेमारी के दौरान कई हथियार बरामद हुए थे. इसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ, लेकिन अंनत सिंह फरार हो गए. वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में आज तक ना किसी को फंसाया गया है और ना ही बचाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही अंनत सिंह को भी पकड़ लिया जाएगा. अंनत सिंह ने कहा भी है कि वो जल्द ही सरेंडर कर देंगे.
जल्द ही पकड़ा जाएगा अंनत सिंह
अपनी सरकार का उदाहरण देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि मंत्री मंजू वर्मा, मंत्री रामाधार सिंह और मंत्री अरुण सिंह ने कैबिनट से इस्तीफा दिया था, क्योंकि उन सभी पर आरोप लगे थे. इससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश कुमार की सरकार ना किसी को बचाती है और ना ही किसी को फंसाती है. अगर नीतीश कुमार ऐसा करते तो उनके किसी भी करीबी को सजा नहीं होती और जेल नहीं जाना पड़ता.
अपराधियों को नहीं बख्शेगा कानून
श्रवण कुमार ने कहा कि अपराधियों को कानून नहीं छोड़ती है. चाहे वह कितना भी रसूखदार क्यों ना हो. बता दें कि इस मामले में मीडिया और विपक्ष के नेता नीतीश कुमार पर अंनत सिंह को बचाने का आरोप लगा रहे थे. इस कारण नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने यह बयान दिया है.