पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान के बाद बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. तेजस्वी के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव के लिए अभी भी सभी विकल्प खुले हैं.
श्रवण कुमार ने कहा कि किसी को कोई नहीं रोक सकता है. अभी भी तेजस्वी यादव के लिए विकल्प खुला है. तेजस्वी यादव अपनी इच्छा को पूरा करे. उनकी पार्टी और उनके नीति सिधांत है. जहां जाने को मन करें, वहां विचरण और जा सकते हैं. इसके लिए अभी भी मौका है. उसका लाभ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- BJP से समझौता किया रहता तो नीतीश कुमार की जगह मैं मुख्यमंत्री होता
तेजस्वी के बयान से राजनीति गरमाई
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर हम लोग समझौता कर लिए होते तो अभी मैं मुख्यमंत्री होता और सुशील मोदी जिस पद पर हैं उसी पद पर होते. इस बचान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.