पटनाः बिहार के सारण जिले के मशरक प्रखंड के जहरीली शराब घटनाक्रम (Chapra Hooch Tragedy) को लेकर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में आंतरिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है. इसी रिपोर्ट के आधार पर बिहार के अपर मुख्य सचिव ने दो पदाधिकारी सारण के उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार और क्षेत्रीय उत्पाद निरीक्षक अशोक कुमार को शो कॉज नोटिस (Show cause notice to excise officers in Chapra) जारी किया है. इन दोनों पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. इन्हें सारण घटनाक्रम की पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः छपरा शराब कांड के बाद जागे हुक्मरान! थानों के मालखाने में जब्त स्पिरिट को तुरंत नष्ट करने का आदेश
शुरुआती स्तर पर जिम्मेवारी किसकी ?: अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा भेजी गई नोटिस में दोनों अधिकारियों से पूछा गया है कि, आखिरकार किस वजह से या घटना घटित हुई इसकी जानकारी मुहैया करवाएं. इनसे यह सवाल भी किया गया है कि किसकी लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना हुई और शुरुआती स्तर पर जिम्मेवारी किसकी तय होती है.
शराब कांड में हुआ है बड़ा खुलासा: आपको बता दें कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 73 लोगों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर सदन से सड़क तक हंगामा खड़ा है. घटना सबसे पहला सवाल ये किया जा रहा है कि आखिरकार शराबबंदी वाले राज्य में यह जहरीली शराब उपलब्ध कहां से हुई. घटना के बाद जो जांच की गई, उसमें प्रथम दृष्टा में यह बात सामने आई है कि थाने में जब्त कर रखी गयी स्पिरिट से ही छपरा में जहरीली शराब बनाई गयी थी. जिसके बाद मद्य निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी है. पाठक ने अपने आदेश में कहा है कि थानों के मालखाने में जो भी जब्त स्पिरिट पड़ी है, उसका सैंपल 48 घंटे में विभाग के केंद्रीय लैब में भिजवाया जाये और जब्त स्पिरिट को तुरंत नष्ट कराया जाए.
67 लोगों के मौत की पुष्टि: इस मामले में अधिकारिक तौर पर अब तक 67 मौतों की पुष्टि की गई है. वहीं, थानेदार और चौकीदार पर गाज गिरी है. एसपी संतोष कुमार ने दोनों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. SDPO का ट्रांसफर किया गया है. एसपी ने 72 घंटे के अंदर 213 लोगों के पकड़े जाने की बात कही है. इनमें से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आरोपी गुड्डू पांडे और अनिल सिंह को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.