ETV Bharat / state

सुशांत केस : अब रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी NCB, अतिरिक्त साक्ष्य जुटाने में लगी एजेंसी - ssr case

एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, शोविक और मिरांडा दोनों को 10 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. इससे पहले एनसीबी ने दिन में शोविक और मिरांडा के घरों में भी तलाशी ली थी. उन्होंने शोविक का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया. पढ़ें अब तक का पूरा अपडेट...

patna
patna
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 8:05 PM IST

पटना/मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद और कैजान इब्राहिम को मेडिकल के बाद किला कोर्ट में पेश किया. इन सभी को ड्रग्स मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने शोविक और सैमुअल को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है.

मुंबई के एक कोर्ट में एनसीबी ने हिरासत में लिए गये शोविक और सैमुअल को पेश किया. वहीं सुशांत के हाउस हेल्पर दीपेश सावंत को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. दीपेश को सरकारी गवाह बनाने की बात सामने आई थी. उसका आज बयान दर्ज होना था. मामले में एनसीबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शोविक और सैमुअल पर कड़ा शिकंजा कसा है.

कोर्ट के लिए निकलते शोविक

रिया चक्रवर्ती से होगी पूछताछ
मीडिया से मुखातिब होते हुए एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न क्षेत्र के डिप्टी डीजी एम अशोक जैन ने कहा कि आज दो और लोगों को पुलिस रिमांड में दिया गया है, जिसके बाद अब चार लोग हमारी कस्टडी में हो गए हैं. डिप्टी डीजी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती से हम पूछताछ करेंगे. रिया के साथ-साथ कुछ और लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा सकती है.

patna
भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ रिया चक्रवर्ती

ऐसे हुई कार्यवाही

  • ड्रग्स तस्कर कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई है.
  • सुशांत सिंह मौत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने कैजान को गिरफ्तार किया था.
  • कैजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
  • शोविक और मिरांडा को 9 सितंबर तक भेजा गया एनसीबी रिमांड में
  • जज ने आदेश लिखना शुरू किया
  • शोविक और मिरांडा के 7 दिन की रिमांड पर थोड़ी देर में आएगा फैसला
  • रिया को आज शाम में एनसीबी भेज सकता है समन
  • महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा,
  • मुंबई पुलिस सीबीआई को कर रही है सहयोगः अनिल देशमुख
  • ड्रग्स एंगल पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए अनिल देशमुख
  • थोड़ी देर में होगी एनसीबी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • एनसीबी ने नहीं मांगी कैजान की रिमांड
    शोविक और मिरांडा को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
  • एनसीबी ने शोविक और मिरांडा की मांगी 7 दिन की रिमांड
  • शोविक के वकील कोर्ट में पेश कर रहे हैं दलील
  • सुशांत के घर से निकली सीबीआई की टीम और एम्स के डॉक्टर
  • कोर्ट में सुनवाई शुरू
  • शोविक और मिरांडा कोर्ट में पेश
  • समीर वानखेड़े किला कोर्ट पहुंचे
  • पेशी के लिए किला कोर्ट पहुंचे शोविक और मिरांडा
  • कोर्ट के लिए निकले शोविक और मिरांडा
  • शोविक, मिरांडा, कैजान और जैद का कोरोना टेस्ट नेगेटिव
  • सीन रीक्रिएट करेगी सीबीआई
    सुशांत के घर में सीबीआई की टीम
  • एम्स के डॉक्टरों की टीम बहन मीतू सिंह, नीरज, केशव और सिद्धार्थ पिठानी भी सुशांत के घर में हैं मौजूद
  • जांच के लिए सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची सीबीआई की टीम
  • शोविक और मिरांडा का अभी नहीं होगा ड्रग टेस्टः एनसीबी
  • शोविक और मिरांडा को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया
  • सभी आरोपियों का सायन अस्पताल में कोविड और मेडिकल टेस्ट
  • एनसीबी शोविक और मिरांडा की 4-5 दिनों की हिरासत की कर सकता है मांग
  • शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा को मेडिकल के लिए लाया गया
  • रिया के मोबाइल फोन से ड्रग्स की डिमांड करने की बात सामने आई, जिसे उनके भाई ने सही बताया
  • एनसीबी जल्द रिया चर्कवर्ती को समन भेज सकती है
  • मेडिकल के बाद शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा को कोर्ट में पेश करेगी NCB
  • ड्रग्स पेडलर कैजान इब्राहिम की भी होगी पेशी
  • एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा
  • आज एनसीबी दीपेश सावंत के बयान दर्ज करेगी: एनसीबी
  • सुशांत के हाउस स्टॉफ दीपेश बनेंगे सरकारी गवाह: एनसीबी

एनडीपीएस की धाराओं के तहत गिरफ्तारी
एनसीबी के मुताबिक, शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा पर इंडियन और फॉरेन करेंसी से ड्रग्स खरीदने का आरोप है. इसके बाद कल रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को एनडीपीएस की धारा बी-28 और 29 के तहत अरेस्ट किया गया है. साथ ही धारा 27ए भी लगाया गया है.

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती ने ड्रग पेडलर अब्दुल बासित परिहार से गांजा खरीदने पर उसे गूगल पे अकाउंट के जरिए भुगतान करने की बात कही है. मुंबई की एक अदालत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के किए गए नए खुलासे में इस बात का पता चला है. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच शुरू करने के बाद परिहार को अदालत के समक्ष पेश किया गया था. अदालत ने परिहार को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है.

एनसीबी जांच में शामिल तीसरी केंद्रीय एजेंसी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद सुशांत की मौत की जांच में शामिल होने वाली एनसीबी तीसरी केंद्रीय एजेंसी है. एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, ड्रग-पेडलर जैद विलात्रा ने एजेंसी को दिए अपने बयान में खुलासा किया था कि परिहार उसके पास से गांजा या मारिजुआना का रिसीवर हुआ करता था. जैद को भी हाल ही में गिरफ्तार भी किया गया है.

सैमुअल मिरांडा के पास ड्रग्स भेजने का खुलासा
एनसीबी ने कहा, परिहार ने अपने बयान में खुलासा किया कि वह विलात्रा से ड्रग्स मंगवाता था और फरार आरोपी कैजान इब्राहिम, शोविक के निर्देश के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के पास भेज रहा था.

ड्रग्स डिलीवरी की सुविधा
एनसीबी ने कहा कि ऐसे और भी उदाहरण हैं जहां परिहार ने ड्रग्स की डिलीवरी की सुविधा दी और वह शोविक के संपर्क में था. एनसीबी ने दावा किया कि परिहार को ड्रग्स के लिए भुगतान गूगल पे अकाउंट के जरिए किया गया था.

हाई-प्रोफाइल लोगों से जुड़े ड्रग सिंडिकेट के सक्रिय सदस्य
एनसीबी ने यह भी कहा कि एजेंसी के एकत्र किए गए बयान और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य से यह स्पष्ट है कि परिहार हाई-प्रोफाइल लोगों से जुड़े ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य है. परिहार को एनसीबी ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया, जबकि विलात्रा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था और अब उसे नौ सितंबर तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया है.

शोविक और मिरांडा से पूछताछ
एनसीबी अपने कार्यालय में शोविक और मिरांडा से पूछताछ कर रही है. सुबह में एनसीबी के अधिकारियों ने दोनों के आवासीय परिसर में शुक्रवार सुबह भी तलाशी ली और शोविक का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी ले लिया.

सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल
एनसीबी ने 26 अगस्त को ईडी के कहने पर एक मामला दर्ज किया था. सुशांत मामले की जांच के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद ईडी ने एनसीबी को जांच करने को कहा. इसके बाद 27-28 अगस्त की रात को एजेंसी ने मुंबई में तलाशी ली और अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 'बड्स' (मारिजुआना का एक रूप) जब्त किया गया.

पटना/मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद और कैजान इब्राहिम को मेडिकल के बाद किला कोर्ट में पेश किया. इन सभी को ड्रग्स मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने शोविक और सैमुअल को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है.

मुंबई के एक कोर्ट में एनसीबी ने हिरासत में लिए गये शोविक और सैमुअल को पेश किया. वहीं सुशांत के हाउस हेल्पर दीपेश सावंत को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. दीपेश को सरकारी गवाह बनाने की बात सामने आई थी. उसका आज बयान दर्ज होना था. मामले में एनसीबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शोविक और सैमुअल पर कड़ा शिकंजा कसा है.

कोर्ट के लिए निकलते शोविक

रिया चक्रवर्ती से होगी पूछताछ
मीडिया से मुखातिब होते हुए एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न क्षेत्र के डिप्टी डीजी एम अशोक जैन ने कहा कि आज दो और लोगों को पुलिस रिमांड में दिया गया है, जिसके बाद अब चार लोग हमारी कस्टडी में हो गए हैं. डिप्टी डीजी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती से हम पूछताछ करेंगे. रिया के साथ-साथ कुछ और लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा सकती है.

patna
भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ रिया चक्रवर्ती

ऐसे हुई कार्यवाही

  • ड्रग्स तस्कर कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई है.
  • सुशांत सिंह मौत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने कैजान को गिरफ्तार किया था.
  • कैजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
  • शोविक और मिरांडा को 9 सितंबर तक भेजा गया एनसीबी रिमांड में
  • जज ने आदेश लिखना शुरू किया
  • शोविक और मिरांडा के 7 दिन की रिमांड पर थोड़ी देर में आएगा फैसला
  • रिया को आज शाम में एनसीबी भेज सकता है समन
  • महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा,
  • मुंबई पुलिस सीबीआई को कर रही है सहयोगः अनिल देशमुख
  • ड्रग्स एंगल पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए अनिल देशमुख
  • थोड़ी देर में होगी एनसीबी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • एनसीबी ने नहीं मांगी कैजान की रिमांड
    शोविक और मिरांडा को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
  • एनसीबी ने शोविक और मिरांडा की मांगी 7 दिन की रिमांड
  • शोविक के वकील कोर्ट में पेश कर रहे हैं दलील
  • सुशांत के घर से निकली सीबीआई की टीम और एम्स के डॉक्टर
  • कोर्ट में सुनवाई शुरू
  • शोविक और मिरांडा कोर्ट में पेश
  • समीर वानखेड़े किला कोर्ट पहुंचे
  • पेशी के लिए किला कोर्ट पहुंचे शोविक और मिरांडा
  • कोर्ट के लिए निकले शोविक और मिरांडा
  • शोविक, मिरांडा, कैजान और जैद का कोरोना टेस्ट नेगेटिव
  • सीन रीक्रिएट करेगी सीबीआई
    सुशांत के घर में सीबीआई की टीम
  • एम्स के डॉक्टरों की टीम बहन मीतू सिंह, नीरज, केशव और सिद्धार्थ पिठानी भी सुशांत के घर में हैं मौजूद
  • जांच के लिए सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची सीबीआई की टीम
  • शोविक और मिरांडा का अभी नहीं होगा ड्रग टेस्टः एनसीबी
  • शोविक और मिरांडा को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया
  • सभी आरोपियों का सायन अस्पताल में कोविड और मेडिकल टेस्ट
  • एनसीबी शोविक और मिरांडा की 4-5 दिनों की हिरासत की कर सकता है मांग
  • शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा को मेडिकल के लिए लाया गया
  • रिया के मोबाइल फोन से ड्रग्स की डिमांड करने की बात सामने आई, जिसे उनके भाई ने सही बताया
  • एनसीबी जल्द रिया चर्कवर्ती को समन भेज सकती है
  • मेडिकल के बाद शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा को कोर्ट में पेश करेगी NCB
  • ड्रग्स पेडलर कैजान इब्राहिम की भी होगी पेशी
  • एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा
  • आज एनसीबी दीपेश सावंत के बयान दर्ज करेगी: एनसीबी
  • सुशांत के हाउस स्टॉफ दीपेश बनेंगे सरकारी गवाह: एनसीबी

एनडीपीएस की धाराओं के तहत गिरफ्तारी
एनसीबी के मुताबिक, शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा पर इंडियन और फॉरेन करेंसी से ड्रग्स खरीदने का आरोप है. इसके बाद कल रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को एनडीपीएस की धारा बी-28 और 29 के तहत अरेस्ट किया गया है. साथ ही धारा 27ए भी लगाया गया है.

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती ने ड्रग पेडलर अब्दुल बासित परिहार से गांजा खरीदने पर उसे गूगल पे अकाउंट के जरिए भुगतान करने की बात कही है. मुंबई की एक अदालत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के किए गए नए खुलासे में इस बात का पता चला है. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच शुरू करने के बाद परिहार को अदालत के समक्ष पेश किया गया था. अदालत ने परिहार को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है.

एनसीबी जांच में शामिल तीसरी केंद्रीय एजेंसी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद सुशांत की मौत की जांच में शामिल होने वाली एनसीबी तीसरी केंद्रीय एजेंसी है. एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, ड्रग-पेडलर जैद विलात्रा ने एजेंसी को दिए अपने बयान में खुलासा किया था कि परिहार उसके पास से गांजा या मारिजुआना का रिसीवर हुआ करता था. जैद को भी हाल ही में गिरफ्तार भी किया गया है.

सैमुअल मिरांडा के पास ड्रग्स भेजने का खुलासा
एनसीबी ने कहा, परिहार ने अपने बयान में खुलासा किया कि वह विलात्रा से ड्रग्स मंगवाता था और फरार आरोपी कैजान इब्राहिम, शोविक के निर्देश के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के पास भेज रहा था.

ड्रग्स डिलीवरी की सुविधा
एनसीबी ने कहा कि ऐसे और भी उदाहरण हैं जहां परिहार ने ड्रग्स की डिलीवरी की सुविधा दी और वह शोविक के संपर्क में था. एनसीबी ने दावा किया कि परिहार को ड्रग्स के लिए भुगतान गूगल पे अकाउंट के जरिए किया गया था.

हाई-प्रोफाइल लोगों से जुड़े ड्रग सिंडिकेट के सक्रिय सदस्य
एनसीबी ने यह भी कहा कि एजेंसी के एकत्र किए गए बयान और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य से यह स्पष्ट है कि परिहार हाई-प्रोफाइल लोगों से जुड़े ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य है. परिहार को एनसीबी ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया, जबकि विलात्रा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था और अब उसे नौ सितंबर तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया है.

शोविक और मिरांडा से पूछताछ
एनसीबी अपने कार्यालय में शोविक और मिरांडा से पूछताछ कर रही है. सुबह में एनसीबी के अधिकारियों ने दोनों के आवासीय परिसर में शुक्रवार सुबह भी तलाशी ली और शोविक का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी ले लिया.

सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल
एनसीबी ने 26 अगस्त को ईडी के कहने पर एक मामला दर्ज किया था. सुशांत मामले की जांच के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद ईडी ने एनसीबी को जांच करने को कहा. इसके बाद 27-28 अगस्त की रात को एजेंसी ने मुंबई में तलाशी ली और अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 'बड्स' (मारिजुआना का एक रूप) जब्त किया गया.

Last Updated : Sep 5, 2020, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.