ETV Bharat / state

Patna Crime : बिहार पुलिस मुख्यालय से चंद कदम दूर युवक की गोली मारकर हत्या - डीएसपी काम्या मिश्रा

बिहार की राजधानी पटना में बीच सड़क पर बदमाशों ने युवक को निशाना बनाकर गोली मारी. लोगों ने उसे IGIMS में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. पढ़ें बिहार क्राइम न्यूज -

पटना में बीच सड़क पर युवक को मारी गोली
पटना में बीच सड़क पर युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 11:06 PM IST

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शास्त्रीनगर थाना इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या की गई. वारदात शेखपुरा सब्जी मंडी के पास जूता-चप्पल की दुकान के पास हुई है, जहां बीच सड़क पर अपराधियों ने उज्ज्वल कुमार (19 वर्ष) नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. लोगों ने उसे घायल अवस्था में आईजीआईएमएस के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. शास्त्री नगर थाना के एसआई ने बताया पुष्टि करते हुए कहा कि उज्ज्वल कुमार की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- Supaul Crime: बाइक देने को कहा, मना किया तो स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक को मारी गोली

PHQ के पास ही युवक का मर्डर: बिहार पुलिस मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. सबसे हाई सिक्योरिटी जोन में गोलीकांड से पूरा पटना दहला हुआ है. आपराधिक वारदात के बाद पुलिस तो पहुंच गई लेकिन हमलावर बचकर निकलने में कामयाब रहे. पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर आरोपी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया है.

जांच में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी काम्या मिश्रा सहित शास्त्री नगर थाना प्रभारी पहुंच गए. इस मामले पर बोलने से पटना पुलिस के अधिकारी भी बचते हुए नजर आए. हालांकि, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृतक उज्जवल के दादा बताते हैं कि उज्जवल की किसी से दुश्मनी नहीं थी. उसने इंटर की परीक्षा देकर अब ग्रेजुएशन में नाम लिखने की प्रक्रिया की शुरुआत ही की थी. अपनी चाउमीन की दुकान से लौट रहा था तभी बदमाशों ने गोली मार दी.

3 की संख्या में आए थे नकाबपोश बदमाश: चाऊमीन की दुकान चलाने वाली महिला ने बताया कि कुल 3 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. तीनों अपराधी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

"तीन बदमाश था मुंह पर नकाब लगाए हुए था. पैदल ही आया था. हो सकता है कि आगे गाड़ी खड़ी करके आए हों. ये लड़का इधर से चाऊमीन खाकर लौट रहा था तभी उसे गोली मार दी. "- चश्मदीद

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शास्त्रीनगर थाना इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या की गई. वारदात शेखपुरा सब्जी मंडी के पास जूता-चप्पल की दुकान के पास हुई है, जहां बीच सड़क पर अपराधियों ने उज्ज्वल कुमार (19 वर्ष) नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. लोगों ने उसे घायल अवस्था में आईजीआईएमएस के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. शास्त्री नगर थाना के एसआई ने बताया पुष्टि करते हुए कहा कि उज्ज्वल कुमार की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- Supaul Crime: बाइक देने को कहा, मना किया तो स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक को मारी गोली

PHQ के पास ही युवक का मर्डर: बिहार पुलिस मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. सबसे हाई सिक्योरिटी जोन में गोलीकांड से पूरा पटना दहला हुआ है. आपराधिक वारदात के बाद पुलिस तो पहुंच गई लेकिन हमलावर बचकर निकलने में कामयाब रहे. पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर आरोपी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया है.

जांच में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी काम्या मिश्रा सहित शास्त्री नगर थाना प्रभारी पहुंच गए. इस मामले पर बोलने से पटना पुलिस के अधिकारी भी बचते हुए नजर आए. हालांकि, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृतक उज्जवल के दादा बताते हैं कि उज्जवल की किसी से दुश्मनी नहीं थी. उसने इंटर की परीक्षा देकर अब ग्रेजुएशन में नाम लिखने की प्रक्रिया की शुरुआत ही की थी. अपनी चाउमीन की दुकान से लौट रहा था तभी बदमाशों ने गोली मार दी.

3 की संख्या में आए थे नकाबपोश बदमाश: चाऊमीन की दुकान चलाने वाली महिला ने बताया कि कुल 3 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. तीनों अपराधी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

"तीन बदमाश था मुंह पर नकाब लगाए हुए था. पैदल ही आया था. हो सकता है कि आगे गाड़ी खड़ी करके आए हों. ये लड़का इधर से चाऊमीन खाकर लौट रहा था तभी उसे गोली मार दी. "- चश्मदीद

Last Updated : Jan 30, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.