पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग ने बिहार पुलिस में 67 हजार से अधिक नए पदों के सृजन (job in Bihar Police) की स्वीकृति दी है. दरअसल इस पर वित्त विभाग और राज्य कैबिनेट की स्वीकृति भी मिल चुकी है. इसमें इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत डायल-112 के दूसरे चरण के 19 हजार 288 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा 48 हजार 447 पद जनसंख्या के अनुपात में सीधी नियुक्ति से भरे जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Police: जमादार से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारियों को जल्द मिल सकता है प्रमोशन
अतिरिक्त पदों के सृजन की आवश्यकताः आपको बता दें कि वर्तमान में बिहार पुलिस में स्वीकृत पदों की संख्या एक लाख 52 हजार 274 है. इस प्रकार वर्ष 2026 तक बिहार पुलिस में एक लाख चार हजार 254 अतिरिक्त पदों के सृजन की आवश्यकता है. दरअसल बिहार सरकार के गृह विभाग ने 67 हजार 735 पदों का विस्तृत विवरण भी दे दिया है. सीधी नियुक्ति के तहत भरे जाने वाले 48 हजार 447 पदों में पुलिस अवर निरीक्षक एवं समकक्ष के 20 हजार 937, सिपाही एवं समकक्ष के 22 हजार 10 एवं सिपाही चालक के 5500 पद शामिल हैं.
बिहार में पुलिस बल की कमीः इसके अलावा डायल-112 के तहत पुलिस निरीक्षक के 259, पुलिस अवर निरीक्षक 1829, सहायक अवर निरीक्षक के 1218, चालक हवलदार के 694, चालक सिपाही के 2353, हवलदार के 2943 और सिपाही के 9992 पद शामिल हैं. इन पदों पर अनुमानित वार्षिक व्यय 4182 करोड़ 28 लाख रुपये आएगा. बता दें कि जनवरी 2021 को प्रतिलाख आबादी पर पुलिसकर्मियों का राष्ट्रीय औसत 193.95 था. वहीं बिहार में पुलिसकर्मियों का औसत 116.52 है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है. रजिस्टर जनरल आफ इंडिया के अनुसार, वर्ष 2026 में बिहार की अनुमानित आबादी 13 करोड़ 22 लाख 65 हजार होगी. इसके अनुपात में बिहार में पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों की संख्या दो लाख 56 हजार 528 होनी चाहिए.