पटना: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दुकानों को बंद करने के पूर्व के आदेश में संशोधन किया गया है. पटना में अब कपड़ा सहित अन्य दुकानें शाम छह बजे तक खुलेंगी. पहले 7 बजे तक ही खोलने का आदेश था. इसी को लेकर आज राजधानी पटना में 6 बजते ही दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दिया. DM से जिले की स्थिति की जानकारी लेने के बाद बिहार में सख्तियों की यह रूपरेखा तैयार हुई है. 6:00 बजे शाम के बाद हर हाल में दुकानों के शटर गिरा देना है.
यह भी पढ़ें; रियलिटी चेक: विकट संकट पर अजब-गजब तर्क, सुनिए मास्क नहीं पहनने के बहाने..
पटना के मौर्य लोक काम्प्लेक्स के दुकानदार अमर कुमार का कहना है कि सरकारी आदेश है. इसलिए हमलोगों ने 6 बजने से 10 मिनट पहले ही अपना अपना दुकान बंद कर दिया है. वहीं, रमेश कुमार का भी कहना है कि सरकारी आदेश है. हमने दुकान ससमय बन्द किया है. सरकार को चाहिए कि जो नियम बनाया गया है. उसे कड़ाई से लागू करे.
- ये दुकानें/प्रतिष्ठान प्रतिदिन यानी रोज खुलेंगे
- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुलने वाले दुकान/प्रतिष्ठान के नाम
- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को खुलने वाले दुकान/प्रतिष्ठान के नाम
- बिहार में कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सभी जिलों के डीएम और एसपी की बैठक के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की. सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू समेत कई अहम फैसले लिए हैं.