पटना: बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र में मारपीट और छेड़खानी के विरोध में सभी दुकानें बंद हैं. सुलेशन गैंग के आतंक से दुकानदार भयभीत हैं. ये गैंग आए दिन उनके साथ मारपीट करता है. दुकानदारों ने इसके विरोध में आज दुकान बंद करने का निर्णय लिया है.
सुलेशन गैंग का आतंक
बता दें कि दो दिन पहले लड़कियों पर फब्तियां कसने को लेकर थाने गेट के पास जमकर बवाल मचा था और मारपीट भी हुई थी. बाढ़ थाने के सलेमपुर मोहल्ला में सुलेशन गैंग ने अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवती के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की थी. युवती के शोर मचाने पर मोहल्ले वाले इकट्ठे हो गए और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई.
चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती
आज सुबह भी बाढ़ थाना के मुख्य गेट के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों की ओर से पथराव भी किया गया. जिसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने सभी उपद्रवियों को खदेड़ दिया है.
इलाके में तनावपूर्ण माहौल
बाढ़ के हर चौक-चौराहे पर कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो शराबबंदी के बाद सुलेशन का नशा कर उत्पात मचा रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि सुलेशन गैंग थाना के आसपास क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय है. वह हमेशा थाने के मुख्य गेट के आसपास ही बवाल करते हैं. इलाके में दो दिनों से स्थिति तनावपूर्ण है.