पटना: राजधानी में पिछले दिनों हुई भारी बारिश का असर इस बार के दशहरा मेले में देखने को मिल रहा है. डाक बंगला चौराहा जहां पर हर साल दशहरा के दौरान लोगों की भीड़ लगी रहती थी. वहां इस बार इक्के-दुक्के लोग ही नजर आते हैं. लोगों के नहीं आने से दुकानदारों में मायूसी है.
बता दें कि शहर के डाक बंगला चौराहा के पास हर साल दशहरा मेले के दौरान काफी दुकानें लगती हैं. जहां दिनभर लोग खरीददारी के लिए आते थे. लेकिन इस बार हुई भारी बारिश के बाद जलजमाव से लोग दुकान में खरीददारी के लिए नहीं पहुंच रहे हैं.
कई इलाके में समस्या बरकरार
दुकानदारों का कहना है कि 3 दिन हो गए उन्हें दुकान लगाए हुए, लेकिन पिछले वर्षों की तुलना में इस बार बिक्री बहुत कम हुई है. बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. दुकानदारों ने बताया कि कंकड़बाग और राजेंद्र नगर के कई इलाकों में अभी भी जलजमाव है. इस कारण मेले में लोगों की भीड़ काफी कम देखने को मिल रही है.
दुकानदारों में मायूसी
इस साल हुई बारिश ने दुर्गा पूजा की चमक फीकी कर दी है. लोगों में दशहरा को लेकर उत्साह नहीं है. पूजा पंडालों में भक्तों की कम भीड़ देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों में मायूसी छायी हुई है.