पटनाः फाल्गुन महोत्सव के मौके पर श्याम सेवा प्रचार समिति की ओर से श्याम बाबा का 12वां वार्षिकोत्सव आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. जो पूरे शहर में भ्रमण करते हुए वापस आयोजन स्थल पहुंचकर समाप्त हुई.
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा
यात्रा में सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान मंडली में श्रद्धालु हाथों में रंग-बिरंगे निशान ध्वज लेकर झुमते गाते नजर आए. यह निशान आगामी 27 फरवरी को खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेगी.
बाबा के लिए निशान निकालता है मारवाड़ी समाज
बता दें कि हर साल फाल्गुन महीने में मारवाड़ी समाज अपने घरों से श्याम बाबा के लिए निशान निकालता है, जो इकट्ठा होकर खाटू धाम 'राजस्थान श्याम मंदिर' पहुंचता है. यहां श्रद्धालु खाटू धाम जाकर श्याम बाबा के दर्शन श्रृंगार में भाग लेते हैं.