पटना: राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने जदयू और बीजेपी नेताओं के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है. उन्होंने जदयू नेता नीरज कुमार की चिट्ठी पर जवाब देते हुए कहा कि पहले दो चरणों के चुनाव में एनडीए नेताओं को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है. यही वजह है कि वे विधवा विलाप कर रहे हैं.
आरोपों को बताया निराधार
राजद उपाध्यक्ष ने लालू यादव पर लगे आरोप पर कहा कि जदयू नेता जो आरोप लगा रहे हैं उसमें कोई दम नहीं है. चुनाव आयोग को अगर कुछ गलत लगता तो वह पहले ही सारे नामांकन रद्द कर देता. इसलिए ऐसे आरोप सिर्फ यह साबित कर रहे हैं कि कहीं ना कहीं जदयू और बीजेपी को पहले दो चरणों में ही अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है. वह अपनी हार तय मान बैठे हैं.
चुनाव आयोग को लिखी गई है चिट्ठी
गौरतलब है कि जदयू नेता नीरज कुमार ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और इसमें लालू यादव द्वारा जेल से सिंबल बांटने और जेल में राजनीतिक मुलाकातों पर सवाल उठाए गए हैं.