ETV Bharat / state

Bageshwar Baba : 'बिहार किसी के बाप का नहीं...' बागेश्वर बाबा के विरोधियों को शिखा ने गाना गाकर दी चेतावनी - लोक गायिका शिखा सिंह राजपूत

बागेश्वर बाबा के आगमन को लेकर बिहार में सियासी धमाल मचा हुआ है. इसमें अब लोक गायिका भी कूद पड़ी हैं. शिखा सिंह राजपूत ने बागेश्वर बाबा के आगमन का विरोध करने वालों को चेताते हुए एक गाना गाया है, जो लोकप्रिय हो रहा है. अब शिखा सिंह राजपूत को बाबा बागेश्वर के मंच पर अपनी प्रस्तुति देने का भी मौका मिला है. पढ़ें, विस्तार से.

शिखा सिंह राजपूत
शिखा सिंह राजपूत
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:17 PM IST

बागेश्वर बाबा के विरोधियों के लिए शिखा सिंह ने गाया गाना.

पटना: पटना में 13 मई से बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम होना है. इसपर खूब राजनीति हो रही है. राजद के नेता बाबा के आने का विरोध कर रहे हैं तो भाजपा नेता अपने तरीके से इसका जवाब दे रहे हैं. अब लोक गायिका भी बाबा का विरोध करने वालों को चेतावनी दे रही है. पटना की गायिका शिखा सिंह राजपूत ने एक गाना तैयार किया है. शिखा के गीत के बोल है 'बिहार किसी के बाप का नहीं... बागेश्वर सरकार को बिहार में बजेगा डंका'.

इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'बागेश्वर सरकार का विरोध करने वालों को पागलखाने और पाकिस्तान चले जाना चाहिए..' BJP का पोस्टर वार

बाबा बागेश्वर के मंच पर प्रस्तुति का मौकाः शिखा सिंह राजपूत का यह गाना काफी लोकप्रिय हो गया है. गाना के जरिए शिखा सिंह ने विरोधियों पर तंज कसा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शिखा मानती है कि सनातन धर्म का इस तरह विरोध करना ठीक नहीं है. यह हिंदुत्व पर हमला है. शिखा ने कहा कि उसे बाबा बागेश्वर से आशीर्वाद लेने का मौका मिला है. बता दें कि शिखा सिंह राजपूत को बाबा बागेश्वर के मंच पर अपनी प्रस्तुति देने का भी मौका मिला है.

"ये बात हमारे मन में आया और हमारे साथ रहने वाले सावन कुमार जी ने ऐसा गीत ही बना दिया कि गुनगुनाने का मन किया और हमने गा दिया. हमारे दिल्ली में कई मित्र हैं. बाबा के पटना आने की खबर जब उन्हें मिली तो उन्होंने पटना के होटल बुक कराने और बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेने की बात कही. आप खुद समझिए कि बाबा लोगों के बीच कितना लोकप्रिय हैं"- शिखा सिंह राजपूत, लोक गायिका


दोस्तों की सलाह पर लिखा गाना: इस गाने के गीतकार सावन कुमार बताते हैं कि वो भी एक गायक हैं. उन्होंने कहा कि दोस्तों के साथ बैठे थे, किसी ने कहा कि बाबा बागेश्वर पटना आ रहे हैं इसपर गाना लिखो. बात बात में मन में शब्द आए और गाना लिख दिया. शिखा ने गाया और लोकप्रिय हो गया. बाबा बागेश्वर को जो फाउंडेशन पटना ला रहा है उसने इस गाने को स्टेज पर भी गाने की स्वीकृति दे दी. अच्छा लगा. इसी बहाने बाबा के दर्शन हो जाएंगे.

बागेश्वर बाबा के विरोधियों के लिए शिखा सिंह ने गाया गाना.

पटना: पटना में 13 मई से बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम होना है. इसपर खूब राजनीति हो रही है. राजद के नेता बाबा के आने का विरोध कर रहे हैं तो भाजपा नेता अपने तरीके से इसका जवाब दे रहे हैं. अब लोक गायिका भी बाबा का विरोध करने वालों को चेतावनी दे रही है. पटना की गायिका शिखा सिंह राजपूत ने एक गाना तैयार किया है. शिखा के गीत के बोल है 'बिहार किसी के बाप का नहीं... बागेश्वर सरकार को बिहार में बजेगा डंका'.

इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'बागेश्वर सरकार का विरोध करने वालों को पागलखाने और पाकिस्तान चले जाना चाहिए..' BJP का पोस्टर वार

बाबा बागेश्वर के मंच पर प्रस्तुति का मौकाः शिखा सिंह राजपूत का यह गाना काफी लोकप्रिय हो गया है. गाना के जरिए शिखा सिंह ने विरोधियों पर तंज कसा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शिखा मानती है कि सनातन धर्म का इस तरह विरोध करना ठीक नहीं है. यह हिंदुत्व पर हमला है. शिखा ने कहा कि उसे बाबा बागेश्वर से आशीर्वाद लेने का मौका मिला है. बता दें कि शिखा सिंह राजपूत को बाबा बागेश्वर के मंच पर अपनी प्रस्तुति देने का भी मौका मिला है.

"ये बात हमारे मन में आया और हमारे साथ रहने वाले सावन कुमार जी ने ऐसा गीत ही बना दिया कि गुनगुनाने का मन किया और हमने गा दिया. हमारे दिल्ली में कई मित्र हैं. बाबा के पटना आने की खबर जब उन्हें मिली तो उन्होंने पटना के होटल बुक कराने और बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेने की बात कही. आप खुद समझिए कि बाबा लोगों के बीच कितना लोकप्रिय हैं"- शिखा सिंह राजपूत, लोक गायिका


दोस्तों की सलाह पर लिखा गाना: इस गाने के गीतकार सावन कुमार बताते हैं कि वो भी एक गायक हैं. उन्होंने कहा कि दोस्तों के साथ बैठे थे, किसी ने कहा कि बाबा बागेश्वर पटना आ रहे हैं इसपर गाना लिखो. बात बात में मन में शब्द आए और गाना लिख दिया. शिखा ने गाया और लोकप्रिय हो गया. बाबा बागेश्वर को जो फाउंडेशन पटना ला रहा है उसने इस गाने को स्टेज पर भी गाने की स्वीकृति दे दी. अच्छा लगा. इसी बहाने बाबा के दर्शन हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.