पटना: कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार की देर शाम पटना साहिब में मंदिर 18 पुल के पास चुनाव का प्रचार करने पहुंचे. यहां हजारों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. वहीं चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने सत्तापक्ष पर जमकर प्रहार किया.
मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता को अपने चुनावी कैम्पिंग के बारे में खुलकर जानकारी दी. चुनाव प्रचार में ज्यादा सक्रिय नहीं रहने पर उन्होंने कहा कि परिस्थिति या तबीयत के कारण मैं जहां भी नहीं जा पाता हूं वहां मेरे बेटे लव सिन्हा जाते हैं.
मदद के लिए आएं हैं लव सिन्हा
सवालों का जवाब देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि वह एक खुली किताब की तरह हैं. उन्होंने कहा कि पटना साहिब इज माइ फर्स्ट एंड लास्ट च्वाइस. शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ किया कि मैंने पहले ही कहा था सिचुऐशन कोई भी हो लोकेशन यही होगा. पटना साहिब की जनता के समक्ष मैंने समर्पित भाव से अपने आप को रख दिया है. अब जनता का फैसला सिर आंखों पर होगा.
फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा के पटना आने को कोई प्लान नहीं
शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं लोग मुझे बहुत प्यार दे रहें हैं. नतीजे निश्चित ही अच्छे होंगे. परिवार के सदस्यों की चुनावी रैली में उपस्थिति पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरी गैर मौजूदगी में बेटे लव सिन्हा चुनाव कैंपेन में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरे बेटे कुश पूनम सिन्हा के साथ चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ में हैं. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़े साफ तौर पर इस बात पर जोर दिया कि लव-कुश मेरे पुत्र की हैसियत से कैंपेनिंग कर रहे हैं. किसी राजनीतिक पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. बेटी सोनाक्षी सिन्हा के पटना साहिब दौरे पर बिहारी बाबू ने कहा कि सोनाक्षी अपनी मां पूनम सिन्हा के साथ हैं. वे फिलहाल पटना साहिब नहीं आएंगी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर उन्हें देश में कई जगह उन्हें चुनाव प्रचार के लिए जाना पड़ रहा है.
ज्ञात हो कि लगातार 2009 से पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र पर शत्रुघ्न सिन्हा का प्रभुत्व बना हुआ है. वह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार पटना साहिब सीट पर उनकी टक्कर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से है.