पटना: पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को बधाई दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि रविशंकर प्रसाद मेरे दोस्त हैं. मैं उनको भी जीत की बधाई देता हूं. यहां बिहारी बाबू ने इशारों ही इशारों में ईवीएम पर भी सवाल खड़े किये.
पटना साहिब सीट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के बीच सीधा मुकाबला था. दोनों दलों की ओर से जोर आजमाइश की गई थी. एक ओर अमित शाह ने रोड शो किया. तो दूसरी तरफ राहुल गांधी ने विरोध छोड़कर शत्रुघ्न सिन्हा को जिताने का आह्वान किया था, लेकिन पटना साहिब की जनता ने रविशंकर प्रसाद के नाम पर मुहर लगाई. रविशंकर प्रसाद इस चुनाव में बड़े मतों के अंतर से जीतने में सफल हुए.
पीएम को बधाई
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं इस वक्त कोई आलोचना नहीं करूंगा मैं अमित शाह नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. भाजपा नेतृत्व तारीफ के काबिल है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि रविशंकर प्रसाद हमारे मित्र हैं और उनकी जीत पर मैं खुश हूं. मैं पटना को स्मार्ट सिटी बनाना चाहता था, लेकिन अब मेरे मित्र रविशंकर प्रसाद इस काम को आगे बढ़ाएंगे.
ईवीएम पर निशाना
इशारों-इशारों में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 39 सीटें आ जाएंगी आश्चर्य की बात है. यह तो सब समझ रहे हैं कि कैसे कितनी सीटों पर विजय हुई है.