ETV Bharat / state

पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया शरजील इमाम - पुलिस रिमांड पर भेजा गया शरजील इमाम

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि वह उसकी फंडिंग और आतंकी संगठन से लिंक को लेकर भी पूछताछ करेंगे.

sharjeel immam
शरजील इमाम
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 8:28 AM IST

नई दिल्ली/पटना : बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार शरजील को बुधवार शाम सीएमएम के घर पर पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में अगले 5 दिन तक उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि वह उसकी फंडिंग और आतंकी संगठन से लिंक को लेकर भी पूछताछ करेंगे.

शरजील का कराया गया मेडिकल
जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12:30 बजे क्राइम ब्रांच उसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थी. यहां से पहले अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल कराया गया और उसके बाद क्राइम ब्रांच उसे चाणक्यपुरी स्थित दफ्तर ले गई. यहां पर उससे एक राउंड की पूछताछ की गई. इस पूछताछ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा भी शामिल हुए. यहां पर लगभग 2 घंटे तक उससे पूछताछ की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएमएम के घर पर किया गया पेश
कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच ने पटियाला हाउस स्थित चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोपी को पेश नहीं किया. उसे शाम लगभग 4:30 बजे साकेत थाने में ले जाया गया, जहां पर लगभग डेढ़ घंटे तक उसे बिठा कर रखा गया. यहां कागजी कार्रवाई पूरी की गई और उसके बाद शाम लगभग 6:00 बजे चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के साकेत स्थित घर पर शाम को उसे पेश किया गया. पुलिस की तरफ से बताया गया कि उन्हें पूरे मामले को लेकर छानबीन करनी है और उससे पूछताछ करनी है. इसके लिए उन्हें रिमांड चाहिए. सीएमएम ने मामले की सुनवाई के बाद शरजील को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः कन्हैया कुमार की सभा पर लगी रोक, प्रशासन से नहीं मिली मंजूरी

फंडिंग को लेकर भी जांच की जाएगी
सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच इस मामले में शरजील इमाम से यह जानने की कोशिश करेगी कि उसके खर्चे के लिए रकम कहां से आती है. वह कहीं किसी आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़ा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि अगर किसी प्रकार के आतंक से संबंध उसके सामने आते हैं, तो उसे पूरे मामले को स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जा सकता है.

crime branch
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच

28 जनवरी को जहानाबाद से हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्कॉलर शरजील इमाम को जहानाबाद से दिल्ली पुलिस ने बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया था. उस पर भड़काऊ भाषण देने और देशद्रोह का मामला दर्ज है. शरजील इमाम जहानाबाद जिले का ही मूल निवासी है. शरजील के माता-पिता और भाई जहानाबाद के काको में रहते हैं. उनके परिवार का राजनीतिक बैकग्राउंड है. शरजील के पिता ने जेडीयू के टिकट पर जहानाबाद से 2005 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. अब उसका छोटा भाई और चाचा राजनीति में सक्रिय हैं.

नई दिल्ली/पटना : बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार शरजील को बुधवार शाम सीएमएम के घर पर पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में अगले 5 दिन तक उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि वह उसकी फंडिंग और आतंकी संगठन से लिंक को लेकर भी पूछताछ करेंगे.

शरजील का कराया गया मेडिकल
जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12:30 बजे क्राइम ब्रांच उसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थी. यहां से पहले अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल कराया गया और उसके बाद क्राइम ब्रांच उसे चाणक्यपुरी स्थित दफ्तर ले गई. यहां पर उससे एक राउंड की पूछताछ की गई. इस पूछताछ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा भी शामिल हुए. यहां पर लगभग 2 घंटे तक उससे पूछताछ की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएमएम के घर पर किया गया पेश
कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच ने पटियाला हाउस स्थित चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोपी को पेश नहीं किया. उसे शाम लगभग 4:30 बजे साकेत थाने में ले जाया गया, जहां पर लगभग डेढ़ घंटे तक उसे बिठा कर रखा गया. यहां कागजी कार्रवाई पूरी की गई और उसके बाद शाम लगभग 6:00 बजे चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के साकेत स्थित घर पर शाम को उसे पेश किया गया. पुलिस की तरफ से बताया गया कि उन्हें पूरे मामले को लेकर छानबीन करनी है और उससे पूछताछ करनी है. इसके लिए उन्हें रिमांड चाहिए. सीएमएम ने मामले की सुनवाई के बाद शरजील को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः कन्हैया कुमार की सभा पर लगी रोक, प्रशासन से नहीं मिली मंजूरी

फंडिंग को लेकर भी जांच की जाएगी
सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच इस मामले में शरजील इमाम से यह जानने की कोशिश करेगी कि उसके खर्चे के लिए रकम कहां से आती है. वह कहीं किसी आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़ा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि अगर किसी प्रकार के आतंक से संबंध उसके सामने आते हैं, तो उसे पूरे मामले को स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जा सकता है.

crime branch
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच

28 जनवरी को जहानाबाद से हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्कॉलर शरजील इमाम को जहानाबाद से दिल्ली पुलिस ने बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया था. उस पर भड़काऊ भाषण देने और देशद्रोह का मामला दर्ज है. शरजील इमाम जहानाबाद जिले का ही मूल निवासी है. शरजील के माता-पिता और भाई जहानाबाद के काको में रहते हैं. उनके परिवार का राजनीतिक बैकग्राउंड है. शरजील के पिता ने जेडीयू के टिकट पर जहानाबाद से 2005 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. अब उसका छोटा भाई और चाचा राजनीति में सक्रिय हैं.

Intro:नई दिल्ली
बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किए गए शरजील को बुधवार शाम सीएमएम के घर पर पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर अदालत ने भेज दिया है. चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में अगले 5 दिन तक उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि वह उसकी फंडिंग एवं आतंकी संगठन से लिंक को लेकर भी पूछताछ करेंगे.


Body:जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12:30 बजे क्राइम ब्रांच उसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थी. यहां से पहले अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल कराया गया और उसके बाद क्राइम ब्रांच उसे चाणक्यपुरी स्थित दफ्तर ले गई. यहां पर उससे एक राउंड की पूछताछ की गई. इस पूछताछ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा भी शामिल हुए. यहां पर लगभग 2 घंटे तक उससे पूछताछ की गई.


सीएमएम के घर पर किया गया पेश
कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच ने पटियाला हाउस स्थित चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोपी को पेश नहीं किया. उसे शाम लगभग 4:30 बजे साकेत थाने में ले जाया गया जहां पर लगभग डेढ़ घंटे तक उसे बिठा कर रखा गया. यहां कागजी कार्रवाई पूरी की गई और उसके बाद शाम लगभग 6:00 बजे चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के साकेत स्थित घर पर शाम को उसे पेश किया गया. पुलिस की तरफ से बताया गया कि उन्हें पूरे मामले को लेकर छानबीन करनी है और उससे पूछताछ करनी है. इसके लिए उन्हें रिमांड चाहिए. सीएमएम ने मामले की सुनवाई के बाद शरजील को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.


Conclusion:फंडिंग को लेकर भी जांच की जाएगी
सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच इस मामले में शरजील इमाम से यह जानने की कोशिश करेगी कि उसके खर्चे के लिए रकम कहां से आती है. वह कहीं किसी आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़ा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि अगर किसी प्रकार के आतंक से संबंध उसके सामने आते हैं तो उसे पूरे मामले को स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जा सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.